Move to Jagran APP

सोमवती अमावस्या स्नान व दीपावली के लिए यातायात और पार्किंग प्लान जारी, हरिद्वार में एंट्री करने से पहले देख लें ये लिस्ट

Traffic Plan एसपी यातायात अजय गणपति ने बताया कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसलिए यातायात प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान से हरिद्वार आने वाले वाहन अलकनंदा दीनदयाल पंतद्वीप व चमगादड़ टापू में खड़े किए जाएंगे। यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों को सिंहद्वार से देशरक्षक तिराहा श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैंप पार्किंग भेजा जाएगा जबकि...

By Mehtab alamEdited By: riya.pandeyUpdated: Tue, 07 Nov 2023 09:17 PM (IST)
Hero Image
सोमवती अमावस्या स्नान व दीपावली के लिए यातायात और पार्किंग प्लान जारी
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। 12 और 13 नवंबर को सोमवती अमावस्या स्नान पर्व और दीपावली के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने समय से ड्यूटी लगाते हुए यातायात प्लान को पूरी तरह लागू कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए हैं। साथ ही, आमजन से भी व्यवस्था का पालन करने की अपील की है।

एसपी यातायात अजय गणपति ने बताया कि सोमवती अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसलिए यातायात प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान से हरिद्वार आने वाले वाहन अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप व चमगादड़ टापू में खड़े किए जाएंगे।

देहरादून व ऋषिकेश से आने वाले वाहन मोतीचूर पार्किग में होंगे खड़े

यातायात का दबाव बढ़ने पर वाहनों को सिंहद्वार से देशरक्षक तिराहा, श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैंप पार्किंग भेजा जाएगा। जबकि पंजाब व हरियाणा से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों को अलकनंदा, दीनदयाल व पंतद्वीप और चमगादड़ टापू पर खड़ा किया जाएगा। इसी तरह नजीबाबाद से स्नान के लिए आने वाले छोटे वाहन दीनदयाल व चमगादड़ टापू और बड़े वाहन गौरीशंकर नीलधारा पार्किंग में खड़े होंगे। वहीं, देहरादून व ऋषिकेश से आने वाले वाहन मोतीचूर पार्किग में खड़े कराए जाएंगे।

सिडकुल व शिवालिकनगर की ओर से आने वाले वाहन शिवालिकनगर चौक, भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़, प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग में खड़े कराए जाएंगे। दिल्ली की तरफ से आने वाली सभी पर्यटक बसों व ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान, सेफ पार्किंग, हरिराम इंटर कॉलेज में पार्क किया जाएगा।

आटो, विक्रम व ई-रिक्शा के लिए नई व्यवस्था

ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर ऑटो, विक्रम ई-रिक्शा डायवर्जन प्लान भी बनाया गया है। जिसके तहत देहरादून व ऋषिकेश की तरफ से आने वाले आटो, विक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर भेजा जाएगा। ज्वालापुर से आने वाले आटो, विक्रम व ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे।

जगजीतपुर से आने वाले आटो, विक्रम व ई-रिक्शा सिंहद्वार से वापस जाएंगे। कनखल से आने वाले आटो, विक्रम, ई-रिक्शा तुलसी चौक से वापस जाएंगे। भेल की तरफ से आने वाले विक्रम, आटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबड़ी फाटक, पुराना रानीपुर मोड़ से ऋषिकुल तिराहा अंदर से वापस जाएंगे। हिल बाईपास से आने वाले आटो, विक्रम व ई-रिक्शा बिल्केश्वर तिराहे से जाएंगे।

ट्रैफिक का दबाव बढ़ने पर देहरादून व ऋषिकेश की तरफ से आने वाले आटो, विक्रम को जयराम मोड़ से यू-टर्न कर वापस भेजा जाएगा। ज्वालापुर से आने वाले आटो, विक्रम, ई-रिक्शा शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक से देवपुरा तिराहे से वापस जाएंगे।

कई जगहों पर जीरो जोन घोषित

चंडी चौक से वाल्मीकि चौक से शिवमूर्ति चौक तक जीरो जोन रहेगा। शिवमूर्ति चौक से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा। भीमगौड़ा बैरियर से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन रहेगा। सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के तहत 12 नवंबर से 13 नवंबर की रात 12 बजे तक हरिद्वार शहर क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

वहीं, धनतेरस व दीपावली पर्व के मद्देनजर जटवाड़ा पुल, हरिलोक की तरफ से आने वाले सभी फोर व्हीलर, ई-रिक्शा, विक्रम, कार आदि दुर्गा चौक से आर्यनगर चौक से बाएं होते हुए अंडर पास से पहले दाहिनी तरफ बनी रेलवे की पार्किंग में पार्क होंगे।

दोपहिया वाहन श्रीराम चौक से पहले दाहिनी तरफ बनी पेड पार्किंग में पार्क होंगे। कनखल, खन्नानगर, आर्यनगर की तरफ से रेल चौकी, कटहरा बाजार जाने वाले समस्त दोपहिया, चौपहिया वाहन भी आर्यनगर चौक से दाहिनी तरफ से अण्डर पास से पहले दाहिनी तरफ बनी ज्वालापुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में पार्क होंगे।

भारी वाहन के प्रवेश पर रोक

शिवलोक, रानीपुर मोड़, शिवालिकनगर व ऋषिकुल की तरफ से आने वाले समस्त दोपहिया, चौपहिया वाहन रानीपुर मोड़ से भगत सिंह चौक से ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के सामने से होते हुए ज्वालापुर इंटर कालेज मैदान की पार्किंग में पार्क होंगे। भारी वाहनों का प्रवेश भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

यह भी पढ़ें - राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारूपकार की लिखित परीक्षा सकुशल सम्पन्न, उत्तराखंड के 23 केंद्रों पर की गई थी आयोजित

यह भी पढ़ें - Diwali 2023: दीपावली पर रात में भी संचालित की जाएगी अस्पताल की इमरजेंसी, ऑन कॉल उपस्थित होंगे डॉक्टर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।