डिलीवरी ब्वॉय से हुई लूट में दो आरोपित गिरफ्तार Haridwar News
सिडकुल थानाक्षेत्र में गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय से तमंचे की नोक पर लूट के मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 11 हजार की नकदी बरामद हुई है।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Mon, 04 May 2020 10:55 AM (IST)
हरिद्वार, जेएनएन। सिडकुल थानाक्षेत्र में गैस एजेंसी के डिलीवरी ब्वॉय से तमंचे की नोक पर लूट के मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से दो तमंचे और करीब 11 हजार की नकदी बरामद हुई है। घटना में शामिल एक आरोपित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि एक आरोपित अभी पकड़ से बाहर है।
पुलिस के मुताबिक बहादराबाद के रोहालकी किशनपुर निवासी देवपाल रोशनाबाद स्थित इंडेन गैस एजेंसी पर काम करता है। वह सात मार्च को एजेंसी से बोलेरो पिकअप में सिलेंडर लेकर डिलीवरी देने निकला था। रोशनाबाद हेतमपुर मार्ग पर हथियारबंद बदमाशों ने उसे डरा धमकाकर करीब 59 हजार रुपये की नकदी लूट ली थी। इस मामले में पुलिस ने कुछ दिन पहले जितेंद्र निवासी तुगलपुर पुरकाजी को गिरफ्तार किया था। कोर्ट चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कंडारी ने पुलिसकर्मियों के साथ हेत्तमपुर में चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोककर पूछताछ की। थाने लाकर सख्ती से पूछताछ में उन्होंने रोशनाबाद में गैस डिलीवरी ब्वाय से लूट की बात कबूल ली।
आरोपितों ने अपने नाम ललित गिरी निवासी दंतनगर थाना बालनी जिला बागपत और राकेश पाल निवासी मिलाप नगर ढंढेरा फाटक रुड़की बताए। सिडकुल थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि लूट में बिजनौर निवासी नवीन भी शामिल था। उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा, कोर्ट चौक प्रभारी दिलबर सिंह कंडारी, उपनिरीक्षक अमित भट्ट, कांस्टेबल प्रेम ङ्क्षसह, अनिल कुमार, बृजेश ङ्क्षसह शामिल थे।
चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे चटकाए दुकानों के ताले
उत्तरी हरिद्वार के खडख़ड़ी में चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे तीन दुकानों के ताले चटका डाले। पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। लॉकडाउन के बीच खड़खड़ी पुलिस चौकी की मुस्तैदी पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। व्यापारियों ने पुलिस की निष्क्रियता पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस के मुताबिक खड़खड़ी चौकी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर सौरभ अग्रवाल और अखिल अग्रवाल की किराना की दुकान के बाहर से हजारों का सामान चोरी हो गया। हालांकि दुकान के अंदर आरोपी नहीं घुस पाए। चोर शटर पर लगे ताले नहीं तोड़ पाए थे। बाहर लगे दो ताले चोरों ने चटका दिए। दुकान के बाहर रखा किराना का सामान चोर ले उड़े।
वहीं, खड़खड़ी हिलबाई पास पर स्थित गगन की मोबाइल दुकान से चोरों ने मोबाइल पार्ट्स व अन्य सामान गायब कर दिया। सुबह तीनों दुकानदार को घटना का पता चला। खडख़ड़ी चौकी प्रभारी विजय प्रकाश ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटाई। यह भी पढ़ें: चोरी के फ्रिज के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार Dehradun News
पुलिस चौकी के नजदीक लॉकडाउन में हुई चोरियों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लॉकडाउन में भी पुलिस रात्रि गश्त को गंभीरता से नहीं ले रही है। स्थानीय व्यापारियों ने एक ही रात में चोरी की तीन घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है। ड्यूटी में लापरवाही करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: कारोबारी फंसे थे लॉकडाउन में, चोरों ने मकान का ताला तोड़ उड़ाया माल Haridwar News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।