Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UKPSC Prelims: उत्तराखंड पीसीएस की प्रीलिम्स परीक्षा के Result हुए जारी, चेक करने का तरीका

UKPSC Prelims 2024 उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग की ओर से पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में सफल कुल 3195 अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। आयोग की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई 2024 को आयोजित किया गया था।

By Jagran News Edited By: Riya Pandey Updated: Wed, 28 Aug 2024 07:52 PM (IST)
Hero Image
पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी (प्रतिकात्मक फोटो)

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। UKPSC Prelims: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।

आयोग की ओर से पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में सफल कुल 3195 अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। आयोग की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई 2024 को आयोजित किया गया था।

चयनित अभ्यर्थियों की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से बुधवार शाम को पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल 3195 अभ्यर्थियों के लिए नंबर वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- कार्बेट सफारी प्रकरण: उत्‍तराखंड के पूर्व वन मंत्री की मुश्किलें बढ़ी, सीबीआई के बाद अब ईडी करेगी पूछताछ

यह भी पढ़ें- BHEL हरिद्वार में एक करोड़ 99 लाख की चोरी का भंडाफोड़, मास्‍टरमाइंड निकला कबाड़ी का काम करने वाला