Move to Jagran APP

उमा भारती ने गंगा रक्षा को गंगा एक्ट बनाने के लिए मांगा 45 दिनों का समय

केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती ने अनशनरत स्वामी सानंद से हरिद्वार में मुलाकात के बाद गंगा रक्षा को गंगा एक्ट बनाने के लिए 45 दिनों का समय मांगा।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Sun, 05 Aug 2018 09:01 PM (IST)
Hero Image
उमा भारती ने गंगा रक्षा को गंगा एक्ट बनाने के लिए मांगा 45 दिनों का समय
हरिद्वार, [जेएनएन]: केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती गंगा रक्षा को आंदोलित 45 दिनों से अनशनरत स्वामी सानंद से हरिद्वार में मुलाकात के बाद शनिवार देर रात दिल्ली रवाना हो गईं।

देर रात उन्होंने स्वामी सानंद को सोशल मीडिया के जरिए दिए गए संदेश में गंगा रक्षा को गंगा एक्ट बनाने के लिए 45 दिनों का समय मांगा। उन्होंने गंगा और स्वामी सानंद के जीवन को देश के लिए बेहद जरूरी बताया और स्वामी सानंद से देश हित में अपना हठ त्याग कर अनशन तोड़ने का आग्रह भी किया।

उन्होंने देशवासियों सहित स्वामी सानंद को यह विश्वास दिलाया कि गंगा की रक्षा के लिए उनका संकल्प दृढ़ है और गंगा के साथ हो रहे अहित को रोकने के लिए वह अपनी जान पर भी खेल जाएंगी। उन्होंने स्वामी सानंद से गंगा एक्ट के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता व गंभीरता का हवाला देते हुए अगले 45 दिनों की मोहलत मांगी। साथ ही उनसे इस दौरान फल और जूस लेने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि वह बेहद दुखी मन के साथ वापस लौट रही हैं और ईश्वर से स्वामी सानंद के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करती हैं।

यह भी पढ़ें: मलिन बस्तियों को हक दिलाने के लिए यूकेडी देगी धरना

यह भी पढ़ें: सीबीआइ जांच की मांग दिखाती है कांग्रेस का दोहरा चरित्र

यह भी पढ़ें: तो विधायकों को नहीं मिलेगा दायित्व

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।