हरिद्वार में शहरी विकास मंत्री के कार्यालय पर बेरोजगार संघ का प्रदर्शन
रोजगार की मांग को लेकर बेरोजगार संघ ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।
हरिद्वार, [जेएनएन]: रोजगार की मांग को लेकर बेरोजगार संघ ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद वे नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और शासन को ज्ञापन प्रेषित किया।
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के निवास स्थित कार्यलय पहुंचे बेरोजगार संघ ने रोजगार मुहय्या कराने की मांग की। बेरोजगार संघ के राजन, विप्लव चौधरी, अमन नामदेव, सुबोध, मधु, वंदना राजकुमार आदि ने कहा सरकारेँ बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाय उनको छलने का काम कर रही हैं।
शहरी विकास मंत्री के खन्ना नगर स्थित शिविर कार्यालय पर बेरोजगारों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस तमाशबीन बनी रही। बेरोजगारों ने प्रदेश और केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
शहरी विकास मंत्री के कार्यालय में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उन्हें भरोसा दिलाया कि शहरी विकास मंत्री के आने पर बेरोजगारों की भावनाओं से अवगत कराएंगे। इसके बाद प्रदर्शनकारी वहां से जुलूस की शक्ल में चले गए।
इसके बाद उनका जुलूस चंद्राचार्य चौक पर पर पहुंचा और यहां कुछ देर रुककर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर संघ ने सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया।
यह भी पढ़ें: लाठीचार्ज के विरोध में महिला मंच ने लगाया जाम, मुकदमा
यह भी पढ़ें: टैक्सी संचालकों ने फूंका आंदोलन का बिगुल
यह भी पढ़ें: नगर निगम को लेकर आपत्तियों की सुनवाई के दौरान जोरदार प्रदर्शन