Move to Jagran APP

हरिद्वार में थाने के सामने ही बेखौफ बदमाशों ने उखाड़ डाली एटीएम मशीन

बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने मंगलवार रात को थाने के सामने एक बैंक के एटीएम मशीन को उखाड़ दिया।

By Edited By: Updated: Wed, 17 Jun 2020 07:48 PM (IST)
Hero Image
हरिद्वार में थाने के सामने ही बेखौफ बदमाशों ने उखाड़ डाली एटीएम मशीन
हरिद्वार, जेएनएन। भगवानपुर में बेखौफ नकाबपोश बदमाशों ने मंगलवार रात को थाने के सामने एक बैंक के एटीएम मशीन को उखाड़ दिया। हालांकि, बदमाश एटीएम मशीन को उठाकर ले जाते, इससे पहले ही पुलिस वहां पर पहुंच गई और बदमाशों को खाली हाथ फरार होना पड़ा। चौंकाने वाली बात यह है कि एटीएम में रात के समय कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। एटीएम में करीब सवा दो लाख कैश था। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है। फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

भगवानपुर थाना क्षेत्र के देहरादून हाईवे पर चुड़ियाला तिराहे के पास कैनरा बैंक का एटीएम है। मंगलवार रात करीब 12 बजे तीन नकाबपोश एटीएम में दाखिल हुए। एटीएम में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। इसका पूरा फायदा उठाते हुए बदमाशों ने एटीएम को उखाड़ कर जमीन पर गिरा दिया। बदमाश एटीएम को उखाड़कर ले जाते। इसी दौरान गश्त पर थाना पुलिस के चेतक पर तैनात कॉन्स्टेबल रवि दत्त उधर से निकले। कॉन्स्टेबल को देखते ही नकाबपोश बदमाश एटीएम केबिन से निकलकर फरार हो गए।

पुलिस ने इनका पीछा भी किया लेकिन आरोपित हाथ नहीं आए। कॉन्स्टेबल ने एटीएम केबिन में जाकर देखा तो एटीएम मशीन जमीन पर गिरी हुई मिली। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने एटीएम केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हुई है। पुलिस ने बताया कि एटीएम मशीन में सवा दो लाख की रकम थी। पुलिस बदमाशों को ट्रेस कर रही है। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि एटीएम में सुरक्षाकर्मी नहीं होने पर बैंक को नोटिस दिया गया है। 
सहारनपुर में दो जगह वारदात कर चुका गिरोह 
कैनरा बैंक का एटीएम उखाड़कर वारदात करने वाले गिरोह ने उप्र में भी आतंक मचा रहा है। भगवानपुर पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को गिरोह सहारनपुर में दिल्ली रोड पर स्थित एक बैंक के एटीएम को उखाड़कर ले गए। इसमें सात लाख की रकम थी। वहीं सोमवार की रात को भी बदमाश सहारनपुर जिले के सरसावा स्थित एक बैंक के एटीएम को उखाड़कर ले गए। इसमें 17 लाख की रकम थी। इसी गिरोह ने ही भगवानपुर में भी एटीएम उखाड़ा है। पुलिस यही मानकर चल रही है। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि इस गिरोह के बारे में सहारनपुर पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है। दोनों राज्यों की पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में लगी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।