Uttarakhand By Election 2024 Result: मंगलौर सीट पर जनता ने दिया हाथ का साथ, कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन जीते
Uttarakhand By Election 2024 Result मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी को पराजित कर दिया। मंगलौर सीट पर विगत 10 जुलाई को मतदान हुआ था। शनिवार को मतगणना के दौरान कांग्रेस भाजपा समर्थकों की धड़कनें कई बार घटी और बढ़ीं। 2022 विधानसभा चुनाव में यहां से बहुजन समाज पार्टी के सरवत करीम अंसारी काजी निजामुद्दीन जीते थे। उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Uttarakhand By Election 2024 Result: उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने परंपरा का निर्माण करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रत्याशी को 449 मतों से पराजित कर दिया।
2022 विधानसभा चुनाव में यहां से बहुजन समाज पार्टी के सरवत करीम अंसारी काजी निजामुद्दीन से 529 मतों के अंतर से चुनाव जीते थे। उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी।मंगलौर विधानसभा सीट पर विगत 10 जुलाई को मतदान हुआ था। शनिवार को सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना के दौरान कांग्रेस भाजपा समर्थकों की धड़कनें कई बार घटी और बढ़ीं। पहले के छह राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने बसपा और भाजपा प्रत्याशियों से लंबी बढ़त ले ली थी।
कांग्रेस समर्थकों में नजर आने लगी थी मायूसी
पहले छह राउंड तक भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना तीसरे नंबर पर चल रहे थे। सातवें राउंड में उन्होंने बढ़त बनाई और बसपा को पीछे कर दूसरे नंबर पर आ गए। आठवें और नौवें राउंड में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़त को तेजी के साथ कम किया।तब ऐसा लगने लगा कि भाजपा इस बार मंगलौर विधानसभा का इतिहास बदल देगी। नौवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन मात्र 93 मतों के अंतर से आगे थे। इस पर कांग्रेस समर्थकों में मायूसी नजर आने लगी थी, कई तो मतगणना स्थल से वापस होने लगे थे।
भाजपा समर्थकों में इस बात को लेकर उत्साह भर गया था कि दसवें राउंड में उनकी जीत होगी, पर दसवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन 449 मतों से विजयाी हो गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।