Haridwar : बरेलवी पक्ष देगा इमाम के 10 नाम, देवबंदी करेंगे फाइनल- मस्जिद में इमामत का मामला
Barelvi Maslak बहादराबाद में मस्जिद में इमाम को लेकर देवबंदी और बरेली मसलक के मानने वालों में कई महीने से विवाद चला आ रहा है। कई बार नौबत मारपीट और मुकदमेबाजी तक आ चुकी है। बीते ईद उल फितर और ईद उल अजहा पर भी पुलिस ने दोनों पक्षों को साथ बैठाकर हल निकालने का प्रयास किया था। लेकिन बात नहीं बनी।
By Anoop kumar singhEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Fri, 22 Sep 2023 06:56 PM (IST)
संवाद सूत्र, बहादराबाद : कस्बे की मस्जिद में इमाम को लेकर चले आ रहे विवाद को खत्म कराने के लिए गुरुवार को पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर देवबंदी और बरेलवी पक्ष के साथ बैठक की।
सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल की पहल पर एसडीएम सदर अजयवीर सिंह ने बहादराबाद थाने पहुंचकर विवाद की जानकारी ली। एसडीएम और सीओ ने मिलकर दोनों पक्षों को समझाया और नए इमाम की नियुक्ति को लेकर देवबंदी व बरेलवी पक्ष से नाम मांगे।
यह भी पढ़ें- Dengue in Dehradun : अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश; स्वास्थ्य मंत्री बोले- प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं
बहादराबाद में मस्जिद में इमाम को लेकर देवबंदी और बरेली मसलक के मानने वालों में कई महीने से विवाद चला आ रहा है। कई बार नौबत मारपीट और मुकदमेबाजी तक आ चुकी है। बीते ईद उल फितर और ईद उल अजहा पर भी पुलिस ने दोनों पक्षों को साथ बैठाकर हल निकालने का प्रयास किया था। लेकिन बात नहीं बनी।
सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने आने वाले ईद मिलादुन्नबी पर्व पर लॉ एंड आर्डर को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से विवाद खत्म कराने की कवायद शुरू की। जिसके तहत एसडीएम सदर अजय वीर सिंह भी बहादराबाद थाने पहुंचे और दोनों पक्षों को बुलाया गया।
समझाने बुझाने पर दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से तय किया कि एक पक्ष 10 इमाम के नाम 27 सितंबर तक उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराएगा। दूसरा पक्ष उन नामों से एक इमाम का चयन करेगा।
वही इमाम मस्जिद में नमाज अदा कराएगा। इस प्रस्ताव पर दोनों पक्षों ने सहमति जताई। बैठक में इंस्पेक्टर बहादराबाद रविंद्र शाह, एसएसआई आनंद मेहरा व दोनों पक्षों की ओर से यामीन प्रधान, गुलजार, मुन्तजिर, मोहसिन, अखलाक, इसरार, उस्मान, कुर्बान, इदरीस आदि मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।