Patwari Bharti Pariksha: पटवारी भर्ती परीक्षा मामले में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल
चर्चित पटवारी भर्ती परीक्षा के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपित को आखिरकार कनखल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मोटी रकम लेकर अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल कराया था। अब तक इस मामले में 14 से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनामी आरोपित लगातार फरार चल रहा था।
By Anoop kumar singhEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Tue, 24 Oct 2023 09:25 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। चर्चित पटवारी भर्ती परीक्षा के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपित को आखिरकार कनखल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मोटी रकम लेकर अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल कराया था। अब तक इस मामले में 14 से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनामी आरोपित लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपित को देहरादून स्थित भ्रष्टाचार कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: Rudrapur News: फर्जी वर्क वीजा लेकर दो भाई पहुंचे न्यूजीलैंड, जाना पड़ा जेल; ऐसे हुआ फर्जीवाड़े का पर्दाफाश
कनखल पुलिस और तकनीकी टीम आरोपी अनिल को रावली महदूद ब्रह्मपुरी से गिरफ्तार कर लिया। देहरादून स्थित भ्रष्टाचार कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: Chamoli: जंगल में लकड़ी लेने गए व्यक्ति पर भालू ने घात लगाकर किया हमला, हालत गंभीर; किया गया रेफर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।