Uttarakhand Police Transfer: उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 21 दारोगाओं का किया गया ट्रांसफर
लंबे अरसे से एक ही थाना कोतवाली में तैनात कई महिला उपनिरीक्षकों सहित 21 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने फेरबदल किया है। बहादराबाद थाने में तैनात पूनम प्रजापति को कोतवाली नगर ज्वालापुर से संदीपा भंडारी को कोतवाली रुड़की और पूजा पांडे को भगवानपुर भेजा गया है। लक्सर से एकता ममंगाई को थाना कलियर रानीपुर कोतवाली से ज्योति नेगी को कोतवाली गंगनहर भेजा गया है।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। लंबे अरसे से एक ही थाना कोतवाली में तैनात कई महिला उपनिरीक्षकों सहित 21 दारोगाओं के कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने फेरबदल किया है। बहादराबाद थाने में तैनात पूनम प्रजापति को कोतवाली नगर, ज्वालापुर से संदीपा भंडारी को कोतवाली रुड़की और पूजा पांडे को भगवानपुर भेजा गया है।
कनखल थाने से महिला उपनिरीक्षक निशा को थाना खानपुर, लक्सर से गीता चौहान को श्यामपुर भगवानपुर से अंजना चौहान को ज्वालापुर और मनसा ध्यानी को मंगलौर भेजा गया है।
लक्सर से एकता ममंगाई को थाना कलियर, रानीपुर कोतवाली से ज्योति नेगी को कोतवाली गंगनहर, खानपुर से कल्पना शर्मा को थाना बहादराबाद, मंगलौर कोतवाली से भावना पंवार को कनखल, थाना पथरी से करुणा रौंकली को लक्सर, पुलिस लाइन से प्रियंका इजराल को रानीपुर, गंगनहर से शाहिदा प्रवीन को पथरी और कलियर से महिला अपर उपनिरीक्षक रीना कुंवर को रानीपुर भेजा गया है।
जबकि, सिडकुल से उपनिरीक्षक अजय कृष्ण को कोतवाली गंगनहर, भगवानपुर से अनिल को थाना सिडकुल और ब्रह्मदत्त को खानपुर, सुनील को गंगनहर कोतवाली से रानीपुर कोतवाली, देवेंद्र पाल को रुड़की से श्यामपुर, आशीष भट्ट को पुलिस लाइन से कोतवाली रुड़की रवाना किया गया है।
इसे भी पढे़ें: चीन सीमा से सटा जादूंग गांव अब होगा जीवंत, धामी कैबिनेट ने होम स्टे क्लस्टर योजना पर लगाई मुहर