Uttarakhand Rains: हरिद्वार में भारी बारिश से तबाही, नदी में बहा कांवड़ यात्रियों का ट्रक; वीडियो
Uttarakhand Rains हरिद्वार में बुधवार को एक बार फिर भारी वर्षा ने अपना रौद्र रूप दिखाया। खड़खड़ी क्षेत्र की सूखी नदी में आया सैलाब कांवड़ यात्रियों के खाली खड़े ट्रक को बहा ले गया। भूपतवाला हरिद्वार नया हरिद्वार कनखल और ज्वालापुर की कई कालोनियों में जलभराव हो गया। बता दें इससे पहले 25 जून को हुई भारी बरसात में भी इसी जगह पर आठ गाड़ियां नदी में बह गईं थीं।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार । Uttarakhand Rains: हरिद्वार में बुधवार को एक बार फिर भारी वर्षा ने अपना रौद्र रूप दिखाया। दो घंटे की मूसलधार वर्षा से क्षेत्र के कई स्थानों पर जलभराव हो गया और खड़खड़ी क्षेत्र की सूखी नदी में आया सैलाब कांवड़ यात्रियों के खाली खड़े ट्रक को बहा ले गया।
ट्रक हरियाणा निवासी कांवड़ यात्रियों का बताया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वर्षा रुकने पर ट्रक को निकाला जाएगा।
वीडियो देखें-
यह भी पढ़ें- Kedarnath Dham पैदल मार्ग में दो जगह फटा बादल, कई पुलिया बही; दिखा 2013 की आपदा जैसा मंजर, इधर-उधर भागे यात्रीहरिद्वार में भारी बरसात के बाद खड़खड़ी क्षेत्र में बह गया ट्रक। कुछ दिन पहले यही बह गई थी कारें…#hariswarrain #haridwarflood #uttarakhandweather pic.twitter.com/5P7rvemZkg
— Neha Bohra (@neha_suyal) August 1, 2024
सुमन नगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने लगातार हो रही बारिश से क्षतिग्रस्त हुए गढमीरपुर सुमन नगर हरिद्वार के रपटा पुल को जेसीबी से खुलवा दिया है। यह बुधवार रात से बाधित था।
कई कालोनियों में जलभराव
बुधवार को हरिद्वार में भारी वर्षा से भूपतवाला, हरिद्वार, नया हरिद्वार, कनखल और ज्वालापुर की कई कालोनियों में जलभराव हो गया। इसके चलते प्रशासन को कई जगह कांवड़ यात्रियों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा। उधर, खड़खड़ी क्षेत्र की सूखी नदी के पास खड़ा कांवड़ यात्रियों का ट्रक नदी में अधिक पानी आने से बह गया। गनीमत रही कि ट्रक में कोई कांवड़ यात्री मौजूद नहीं था।ट्रक में कांवड़ यात्रियों का थोड़ा खाने-पीने का सामान बताया जा रहा है। वहीं, ट्रक हरियाणा से आए कांवड़ यात्रियों का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है।खड़खड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी ने बताया कि अभी उनके पास ट्रक के बारे जानकारी के लिए कोई कांवड़ यात्री नहीं आया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल वर्षा के साथ-साथ पहाड़ों से जल का आना जारी है। बारिश रुकने पर ट्रक को निकाला जाएगा।
बता दें, इससे पहले 25 जून को हुई भारी बरसात में भी इसी जगह पर आठ गाड़ियां नदी में बह गईं थीं। दरअसल, यह बरसाती नदी है, यहां पर अधिकांश समय पानी नहीं होता और एकदम सूखा पड़ा रहता है। वहीं, लोग पार्किंग शुल्क बचाने व भीड़ से बचने के लिए अपने वाहन यहां पार्क कर देते हैं, जो तेज बरसात आने पर बह जाते हैं।
यह भी पढ़ें- बारिश से मचा हाहाकार: टिहरी में फटा बादल, तीन लोग लापता; केदारघाटी में पैदल मार्ग ध्वस्त होने से फंसे 200 यात्री
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।