Move to Jagran APP

Uttarakhand: कलियर दरगाह के पास घर में फहरा रहा था उल्‍टा तिरंगा, छत पर चढ़े वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और किया सीधा

Uttarakhand News स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर कलियर दरगाह के पास एक घर में उल्‍टा तिरंगा लगा हुआ था जिसे वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने सही किया। सज्जादा नशीन शाह अली शाह साबरी के अनुसार उनकी कोठी के रास्ते की छत पर किसी अनजान व्यक्ति ने झंडा लगाया था। आसपास में उन लोगों की ओर से काफी झंडे लगाए गए थे।

By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 16 Aug 2024 12:34 PM (IST)
Hero Image
Uttarakhand News: वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने सही किया झंडा
जागरण संवाददाता, कलियर। Uttarakhand News: स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर कलियर दरगाह के पास एक घर में उल्‍टा तिरंगा लगा हुआ था, जिसे वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने सही किया।

जानकारी के मुताबिक सज्जादा नशीन शाह अली शाह मिया के आवास के मेन रास्ते की छत पर गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पर किसी ने झंडा उल्टा लगा दिया। इस दौरान वहां से वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स कार्यकर्ताओं के साथ गुजर रहे थे।

जब उनकी नजर उल्टे झंडे पर पड़ी तो वे खुद ही छत पर चढ़ गए और उन्होंने झंडे को सीधा करके लगाया। उधर, सज्जादा नशीन शाह अली शाह साबरी के अनुसार उनकी कोठी के रास्ते की छत पर किसी अनजान व्यक्ति ने झंडा लगाया था। आसपास में उन लोगों की ओर से काफी झंडे लगाए गए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।