Move to Jagran APP

कलियर पहुंचे उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स, बयान पर दी सफाई, कहा- दरगाह परिसर को लेकर नहीं कही थी बात

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष शादाब शम्स ने अपने बयान पर घिरने के बाद बुधवार को कलियर पहुंचकर सफाई दी। कहा कि उन्होंने दरगाह परिसर को छोड़कर पूरे पिरान कलियर क्षेत्र की गंदगी को साफ करने की बात कही थी। जिस पर वे आज भी कायम हैं।

By Nirmala BohraEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 06:00 PM (IST)
Hero Image
कलियर दरगाह में जियारत करते उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स। जागरण
टीम जागरण, कलियर : उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि उन्होंने दरगाह परिसर को छोड़कर पूरे पिरान कलियर क्षेत्र की गंदगी को साफ करने की बात कही थी, जिस पर वे आज भी कायम हैं।

दरगाह साबिर पाक में उनकी गहरी आस्था है। वो तो क्या कोई और भी दरगाह साबिर पाक के विषय में गलत नहीं बोल सकता। बुधवार को कलियर पहुंचे शादाब शम्स ने समर्थकों के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर पेशकर देश की अमन-शांति की दुआ मांगी। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी मौजूद रहा।

भंग हो रही है दरगाह पिरान कलियर की गरिमा

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष बुधवार को दरगाह साबिर पाक पहुंचे। यहां हाजिरी देने से पहले दरगाह कार्यालय में पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने कहा कि पिरान कलियर एक विधानसभा का नाम है। पिरान कलियर में जो भी अनैतिक कार्य हो रहे हैं, उन्हीं को लेकर उन्होंने बयान दिया था। कहा कि यहां सफाई की जरूरत है।

आसपास क्षेत्र में भी नशा तस्करी व अन्य असामाजिक हो रहे हैं, जिससे दरगाह पिरान कलियर की गरिमा भंग हो रही है। जो लोग दरगाह शरीफ को लेकर उनके बयान की आलोचना कर रहे हैं, वे उनसे कहना चाहते हैं कि दरगाह साबिर पाक में उनकी गहरी आस्था है।

उनके पास आज जो कुछ भी है, वह इसी दर से हासिल हुआ है। उनकी अपील है कि सब एकजुट होकर पिरान कलियर क्षेत्र में हो रहे अनैतिक कार्यों को रोकने के लिए कार्य करें ताकि यहां आने वाले जायरीन व्यवस्थाओं को लेकर देशभर में जाकर बताए।

इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, जिलाध्यक्ष बहरोज आलम, मंडल अध्यक्ष अजहर प्रधान, हज कमेटी सदस्य अकरम साबरी, डा. शहजाद अली, शायर सिकंदर हयात गड़बड़, साहिल, रईस अल्वी, गुलफाम शेख, अहसान अली, नईम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

दरगाह कार्यालय पर लगे राजनीतिक बोर्ड का किया विरोध

दरगाह कार्यालय पर लगे भाजपा पार्टी व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स के पोस्टर लगे होने पर कुछ व्यक्तियों ने विरोध किया और उसे हटाने की मांग की। कहा कि पहली बार दरगाह कार्यालय पर किसी राजनीतिक पार्टी का पोस्टर लगा है। विरोध के बाद दरगाह प्रशासन ने लोगों को कहा कि बोर्ड को हटा दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।