Uttarakhand Weather: तापमान में मामूली गिरावट, गर्मी और उमस से राहत नहीं; पंखे-कूलर बने शोपीस
Uttarakhand Weather मौसम के तल्ख तेवर को देख हाल फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। हरिद्वार और आसपास क्षेत्रों का पारा लगातार चढ़ रहा है। बीते दिनों के मुकाबले तापमान में मामूली गिरावट के बाद भी गर्मी और उमस से राहत नहीं है। पंखे कूलर भी शोपीस बनकर रह गए हैं। गर्मी से निजात पाने को लोग गंगा घाटों का रुख कर रहे हैं।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार : Uttarakhand Weather: धर्मनगरी हरिद्वार और आसपास क्षेत्रों में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है। बीते दिनों के मुकाबले तापमान में मामूली गिरावट के बाद भी गर्मी और उमस से राहत नहीं है। पंखे, कूलर भी शोपीस बनकर रह गए हैं।
तपिश से निजात पाने को लोग गंगा घाटों का रुख कर रहे हैं। बहादराबाद स्थित सौर वेधशाला से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37.5 और 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
फिलहाल गर्मी से राहत नहीं
मौसम के तल्ख तेवर को देख हाल फिलहाल गर्मी से राहत मिलती नहीं दिख रही है। धर्मनगरी और आसपास क्षेत्रों का पारा लगातार चढ़ रहा है। तन झुलसाने वाली गर्मी ने जीना मुहाल कर दिया है। दोपहर में लू के थपेड़ों के चलते गली मोहल्लों में सन्नाटा पसर रहा है। बाजारों में भी शाम के वक्त ही चहल पहल दिख रही है।इधर, गर्मी से निजात पाने को लोग गंगा घाटों का रुख कर रहे हैं। हरकी पैड़ी, मालवीय द्वीप और आसपास गंगा घाटों पर खासी चहल पहल है। प्रेमनगर आश्रम घाट के अलावा ज्वालापुर क्षेत्र के घाटों की भी रौनक देखते ही बन रही है।तपिश बढ़ने के साथ ही शीतल पेय पदार्थों की मांग बढ़ गई है। गन्ने का रस और बेल शर्बत खूब पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा लस्सी, शिकंजी आदि की मांग में भी तेजी आई है।
तापमान
- दिनांक,अधिकतम,न्यूनतम
- 17 मई, 40.0, 22.0
- 18 मई, 41.5, 25.0
- 19 मई, 40.5, 24.0
- 20 मई, 40.5, 25.0
- 21 मई, 40.2, 24.4
- 22 मई, 38.0, 25.5
- 23 मई, 37.5, 24.5