Roadways : रोडवेज बसों में सामान बेच रहे थे वेंडर, इतने में बस में चढ़ गए अफसर- फिर जो हुआ..
रुड़की बस अड्डे पर सुबह के समय यात्रियों की काफी भीड़ लगी हुई थी। अधिकांश भीड़ दिल्ली की थी जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बस अड्डे पर महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा पहुंचे। उन्होंने बस अड्डे का निरीक्षण करना शुरू कर दिया। इसी बीच यात्रियों ने महाप्रबंधक को बताया कि रविवार एवं सोमवार की सुबह के समय दिल्ली के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाए।
जागरण संवाददाता, रुड़की। रुड़की बस अड्डे पर रविवार को अचानक महाप्रबंधक संचालन पहुंच गए। यहां पर उन्होंने बस अड्डे का निरीक्षण किया। बस अड्डा परिसर में ही बड़ी संख्या में वेंडर के बसों के अंदर सामान बेचने को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही बस अड्डे पर यात्री सुविधाओं पर ध्यान देने के लिए। वहीं कई यात्रियों ने रुड़की बस अड्डे से रविवार एवं सोमवार की सुबह दिल्ली के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की मांग की।
यात्रियों को करना पड़ता है परेशानियों का सामना
रुड़की बस अड्डे पर सुबह के समय यात्रियों की काफी भीड़ लगी हुई थी। अधिकांश भीड़ दिल्ली की थी, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी बीच बस अड्डे पर महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा पहुंचे। उन्होंने बस अड्डे का निरीक्षण करना शुरू कर दिया। इसी बीच यात्रियों ने महाप्रबंधक को बताया कि रविवार एवं सोमवार की सुबह के समय दिल्ली के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाए।
बता दें कि सुबह के समय दिल्ली की भीड़ काफी अधिक रहती है। इसलिए सुबह के समय बसों की संख्या को बढ़ाया जाए। वहीं रात्रि आठ बजे के बाद भी रुड़की डिपो से दिल्ली एवं देहरादून के लिए बस संचालित की जाए। रात को रुड़की डिपो की कोई बस दिल्ली नहीं जाती है। इस पर उन्होंने जल्द व्यवस्था करने का अाश्वासन दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि बस अड्डे पर अनाधिकृत रूप से किसी भी सामान की बिक्री नहीं होगी, साथ ही बसों के अंदर जो वेंडर सामान बेच रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।
पुलिस ने चार के खिलाफ की जिला बदर की कार्रवाईमंगलौर। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के बाद पुलिस द्वारा लगाई गई गुंडा एक्ट के बाद चार को एक माहके लिए जिला बदर किया गया है। कुछ समय से कोतवाली क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले तरुण उर्फ सागर निवासी ग्राम मुंडलाना, अनंगपाल, यशपाल और सनी निवासी ग्राम थीथकी पर मारपीट, धोखाधड़ी और अवैध हथियार रखने के आरोप में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने पूर्व में इन चारों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।