CAA News: शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दिलाने के लिए देशभर में अभियान चलाएगा VHP, मतांतरण के खिलाफ कड़े कानून की भी मांग
हरिद्वार पहुंचे विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने सीएए कानून लाने पर केंद्र सरकार और समान नागरिक संहिता के लिए उत्तराखंड सरकार का आभार जताया। मंगलवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने इच्छा शक्ति का प्रदर्शन करते हुए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू कर बड़ी राजनीतिक पहल की है।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। CAA News: पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए शरणार्थियों को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के तहत भारतीय नागरिकता दिलाने के लिए विश्व हिंदू परिषद जल्द ही देश भर में अभियान शुरू करने जा रहा है। साथ ही मतांतरण के खिलाफ सभी राज्यों में कड़े कानून की मांग भी की जाएगी।
हरिद्वार पहुंचे विहिप के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने सीएए कानून लाने पर केंद्र सरकार और समान नागरिक संहिता के लिए उत्तराखंड सरकार का आभार जताया। मंगलवार को हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मिलिंद परांडे ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने इच्छा शक्ति का प्रदर्शन करते हुए समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू कर बड़ी राजनीतिक पहल की है।
अवैध मतांतरण पर भी रोक लगे, इसके लिए समान नागरिक संहिता को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए, इसके लिए विश्व हिंदू परिषद लगातार प्रयास कर रही है। कहा कि संपूर्ण देश में मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
'सीएए का विरोध कर रहे लोग सावधान रहें'
मिलिंद परांडे ने कहा कि सीएए कानून के तहत बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान के हिंदू, जैन, इसाई, बौद्ध आदि धर्मों के भारत में रह रहे शरणार्थियों को भारत की नागरिकता दिलाने के लिए विश्व हिंदू परिषद पूरा प्रयास करेगी।
कहा कि विहिप का सीधे तौर पर राजनीति से संबंध नहीं है। लेकिन, विश्व हिंदू परिषद का मानना है कि हिंदू हित में काम करने वाले लोग ही चुनाव में जीत हासिल करें। इसके लिए सभी शत प्रतिशत मतदान करें। कहा कि कुछ लोग सीएए का विरोध कर रहे हैं, खासतौर पर मुस्लिमों को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए।
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सोहन सिंह सोलंकी, प्रांत मंत्री धीरेंद्र शर्मा, प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार, प्रचार प्रसार विभाग के प्रांत प्रमुख पंकज चौहान, बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया, अमित कुमार, कुलदीप कुमार आदि भी मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।