Move to Jagran APP

Haridwar: भावनगर-हरिद्वार के बीच 6 सितंबर से हर बुधवार चलेगी साप्ताहिक एक्सप्रेस, जानें ट्रेन की समय सारणी...

रेलयात्रियों की सुविधा को रेलवे की ओर से भावनगर-हरिद्वार के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जाएगी। भावनगर से गाड़ी संख्या 19271 11 सितंबर से प्रत्येक सोमवार चलेगी जबकि गाड़ी संख्या 19272 हरिद्वार से छह सितंबर से प्रत्येक बुधवार भावनगर के लिए जाएगी। भावनगर (गुजरात) से साप्ताहिक एक्सप्रेस रात 08 बजकर 20 मिनट पर चलकर बुधवार तड़के 03 बजकर 40 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी।

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Sun, 03 Sep 2023 07:44 AM (IST)
Hero Image
भावनगर-हरिद्वार के बीच 6 सितंबर से हर बुधवार चलेगी साप्ताहिक एक्सप्रेस
जागरण संवाददाता, हरिद्वार: रेलयात्रियों की सुविधा को रेलवे की ओर से भावनगर-हरिद्वार के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन संचालित की जाएगी। भावनगर से गाड़ी संख्या 19271, 11 सितंबर से प्रत्येक सोमवार चलेगी, जबकि गाड़ी संख्या 19272 हरिद्वार से छह सितंबर से प्रत्येक बुधवार भावनगर के लिए जाएगी।

भावनगर से साप्ताहिक एक्सप्रेस बुधवार को को पहुंचा करेगी हरिद्वार

भावनगर (गुजरात) से साप्ताहिक एक्सप्रेस रात 08 बजकर 20 मिनट पर चलकर बुधवार तड़के 03 बजकर 40 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी। यही ट्रेन 19272 बनकर हरिद्वार से सुबह पांच बजे भावनगर के लिए प्रस्थान करेगी। 18 कोच की इस ट्रेन में नौ स्लीपर कोच, तीन थर्ड एसी, एक सेकेंड एसी, तीन जनरल कोच और दो एसएलडीआर शामिल हैं।

मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि उद्घाटन स्पेशल एक्सप्रेस (09271) भावनगर से हरिद्वार के लिए चार सितंबर को रात आठ बजकर बीस मिनट पर चलेगी। यह ट्रेन छह सितंबर बुधवार तड़के तीन बजकर 40 मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी।

उज्जैनी एक्सप्रेस में पांच सितंबर को लगेगा स्लीपर क्लास का अतिरिक्त कोच

रेल यात्रियों की सुविधा की दृष्टिगत रेलवे प्रशासन की ओर से दो ट्रेनों में स्लीपर क्लास के एक-एक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। देहरादून से वाया हरिद्वार संचालित गाड़ी संख्या 14318 इंदौर एक्सप्रेस में 02 सितंबर जबकि गाड़ी संख्या 14310 उज्जैनी एक्सप्रेस में 05 सितंबर को यह व्यवस्था रहेगी।

हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस रहेगी निरस्त

दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के चलते नौ और 10 सितंबर को गाड़ी संख्या 14305 दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल और 14304 हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल निरस्त रहेगी। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 14303 दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल और 19566 देहरादून-ओखा एक्सप्रेस के टर्मिनल स्टेशन में भी अस्थायी परिवर्तन किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।