हरिद्वार में टिहरी की महिला ने गंगनहर में मारी छलांग
हरिद्वार में टिहरी की एक महिला ने गंगनहर में छलांग लगी दी। हालांकि उसे जल पुलिस द्वारा बचा लिया गया। उसने पूछताछ में सिर्फ यही बताया कि उसका पति दुबई में नौकरी करता है।
हरिद्वार, [जेएनएन]: टिहरी की रहने वाली महिला ने हरिद्वार में गंगनहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। महिला को जल पुलिस के जवानों ने बचा लिया। महिला का पति दुबई में नौकरी करता है।
देर सायं सात बजे एक महिला डामकोठी के समीप घूम रही थी। अचानक से महिला ने गंगनहर में छलांग लगा दी। यह देखकर वहां से गुजर रहे लोग रुक गए। लोगों ने शोर मचा दिया।
पढ़ें: रामगंगा नदी में डूबने से 12वीं के दो छात्रों की मौत
इस पर डामकोठी के आसपास मौजूद जल पुलिस के जवानों ने गंगनहर में छलांग लगा दी। कश्यप घाट से पहले ही जल पुलिस ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। महिला को जिला अस्पताल में आकस्मिक उपचार दिया गया।
पढ़ें-रात को घर से गायब हुआ वृद्ध, सुबह तालाब में मिला शव
कोतवाली निरीक्षक योगेंद्र भदौरिया ने बताया कि महिला ने नाम शोभा (38 वर्ष) पत्नी पूरब सिंह निवासी ग्राम खवाड़ा पोस्ट आफिस खवाड़ा घनसाली पट्टी बासर टिहरी बताया है। बताया कि महिला कुछ बताने को तैयार नहीं है।
सिर्फ इतना बताया है कि उसका पति दुबई में नौकरी करता है। टिहरी पुलिस से संपर्क किया गया है। बताया कि लग रहा कि गृह कलेश से तंग होकर महिला ने ऐसा कदम उठाया होगा।
पढ़ें: चीला शक्ति नहर के किनारे मिली महिला की स्कूटी व चप्पल, डूबने की आशंका