Move to Jagran APP

मोबाइल चोरी के शक में पीटे गए युवक की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप

गांव गाड़ोवाली में मोबाइल चोरी के शक में पीटे गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बेरहमी से पिटाई के कारण उसकी मौत हुई है।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 29 Jul 2019 08:19 PM (IST)
Hero Image
मोबाइल चोरी के शक में पीटे गए युवक की मौत, परिजनों ने लगाया ये आरोप
हरिद्वार, जेएनएन। पथरी थानाक्षेत्र के गांव गाड़ोवाली में मोबाइल चोरी के शक में पीटे गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बेरहमी से पिटाई के कारण उसकी मौत हुई है। सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पीड़ित और आरोपितों का घर आस-पास होने के चलते तनाव बना हुआ है।

पुलिस के मुताबिक गाड़ोवाली गांव में एक सप्ताह पहले ग्रामीण के घर से मोबाइल चोरी हो गया था। परिवार ने पड़ोस में रहने वाले मोहसिन पुत्र जमील पर चोरी का शक जताते हुए उसकी पिटाई की थी। डंडे से पिटाई के बावजूद युवक मोबाइल के बारे में कुछ नहीं बता पाया था। हालांकि बाद में मोबाइल एक खेत में पड़ा मिला। मोहसिन के परिजनों का कहना है कि पिटाई के बाद से ही वह बीमार चल रहा था और घर से बाहर भी नहीं निकल पा रहा था। सोमवार की सुबह वह अपने बिस्तर पर मृत मिला। इससे परिवार में कोहराम मच गया। इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस कांवड़ डयूटी के बीच से गांव पहुंची और शव कब्जे में लेकर मामले की जानकारी जुटाई। 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। पथरी थानाध्यक्ष गोविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण पता चल पाएगा। अगर परिजनों के आरोप सही पाए जाते हैं तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

वायरल हुआ पिटाई का वीडियो

युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ युवक डंडे से मोहसिन को बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। वह मोबाइल चोरी से इनकार कर रहा है और रोते हुए छोड़ने की गुहार लगा रहा है। वीडियो में कुछ लोग मोहसिन को गाली देते हुए भी सुनाई दे रहे हैं। वीडियो को देखकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूड़ी का कहना है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। अगर कोई व्यक्ति जुर्म करता है तो आम लोगों का फर्ज यह बनता है कि पुलिस को सूचना दें। इस मामले की गंभीरता से जांच कराते हुए कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: यहां पुलिस ने श्मशान घाट में चिता से विवाहिता के शव को उठवाया, जानिए वजह

यह भी पढ़ें: किराए पर रह रहे अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान, मौके पर नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

यह भी पढ़ें: गढ़वाल विवि में सुरक्षा गार्ड ने खुद को मारी गोली

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।