Move to Jagran APP

ऋषिकेश: युवा कांग्रेस ने जूते पोलिश व पकौड़े तलकर मनाया PM Modi का जन्मदिन, कहा- प्रधानमंत्री ने दी यह सलाह

भारतीय युवा कांग्रेस ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगार व काला दिवस के रूप में जूते पालिस कर और पकौड़े तलकर मनाया। ऋषिकेश में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुराना बस अड्डा मार्ग पर पकौड़े की ठेली लगाकर व पकोड़े तलते हुए प्रदर्शन किया। वहीं युवा कांग्रेस के देवप्रयाग जिला कार्यकर्ताओं ने ढालवाला में जूते पॉलिश कर तथा पकौड़े तलकर प्रदर्शन किया।

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Sun, 17 Sep 2023 01:45 PM (IST)
Hero Image
: युवा कांग्रेस ने जूते पोलिश व पकौड़े तलकर मनाया PM Modi का जन्मदिन
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश: भारतीय युवा कांग्रेस ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगार व काला दिवस के रूप में जूते पालिस कर और पकौड़े तलकर मनाया।

ऋषिकेश में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुराना बस अड्डा मार्ग पर पकौड़े की ठेली लगाकर व पकोड़े तलते हुए प्रदर्शन किया।

वहीं युवा कांग्रेस के देवप्रयाग जिला कार्यकर्ताओं ने ढालवाला में जूते पॉलिश कर तथा पकौड़े तलकर प्रदर्शन किया। 

पीएम मोदी ने युवाओं के साथ किया छलावा- जिलाध्यक्ष आशीष रणाकोटी

जिलाध्यक्ष आशीष रणाकोटी ने कहा की मोदी सरकार ने युवाओं के साथ छलावा किया है। वादा किया था की हर साल दो लाख बेरोजगारों युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी, काला धन वापस आएगा और हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए आयेंगे, पेट्रोल 45 रुपया लीटर मिलेगा, रसोई गैस सिलेंडर सस्ता होगा, महंगाई कम होगी। लेकिन नौ साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया। 

प्रधानमंत्री ने पकौड़े तलने की दी सलाह

प्रधानमंत्री ने स्वरोजगार करने और पकौड़े बेचने की सलाह दी, जिस पर युवाओं ने पकौड़े तलने का काम शुरू किया, तो बीजेपी सरकार ने अतिक्रमण के नाम पर उनकी दुकानें खोके तोड़ने का काम किया। एक भी भर्ती परीक्षा का परिणाम बिना घोटाले का नही हुआ। नौकरियों को बेचने का काम किया गया। इसलिए युवा कांग्रेस देश भर में बेरोजगार काला दिवस के रूप में माना रही है। 

इस मौके पर रहे मौजूद

इस मौके पर ढालवाला नगर कांग्रेस अध्यक्ष महावीर खरोला, पूर्व प्रधान ढालवाल सरस्वती जोशी, प्रदेश सचिव दिनेश भट्ट, आईटी कांग्रेस प्रदेश सचिव दिनेश सकलानी, जिला प्रवक्ता अनिल रावत, संयोजक एससी विभाग सचिन सेलवान, शिवम भट्ट, कुलदीप भंडारी, शर्वेंद्र कंडियाल, दुर्गेश उनियाल, सुरेंद्र भंडारी, बलदेव भंडारी आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।