युवती से दुष्कर्म कर पुलिस की कार्रवाई से बचने को रचा डाली शादी, सिगरेट से दागा; फिर छोड़कर हुआ फरार
हरिद्वार जिले के रुड़की में दुष्कर्म के मामले में पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए आरोपित ने पीड़िता से शपथ-पत्र बनाकर शादी रचा ली।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 02 Sep 2020 04:40 PM (IST)
रुड़की, जेएनएन। दुष्कर्म के मामले में पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए आरोपित ने पीड़िता से शपथ-पत्र बनाकर शादी रचा ली। शादी के कुछ दिन उसके साथ रहने के बाद आरोपित शपथ पत्र लेकर फरार हो गया। आरोप है कि उसने पीड़िता की पिटाई करने के साथ ही उसे सिगरेट से भी दागा। पीड़िता ने कोतवाली रुड़की पहुंचकर मामले की शिकायत की है।
दरअसल, कलियर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने कोतवाली रुड़की पहुंचकर शिकायत की थी कि एक युवक ने पहले उससे दोस्ती की। इसके बाद वह उसे बहला-फुसलाकर लॉकडाउन के समय दिल्ली ले गया। शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद युवक ने उसे रुड़की लाकर छोड़ दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस आरोपित को पकड़कर आई, लेकिन आरोपित ने युवती से शादी करने की बात कहकर समझौता कर लिया। पीड़िता ने बताया कि युवक ने शादी का एक शपथ-पत्र बनाया। युवक ने बताया कि वह अपनी इस शादी को रजिस्ट्रर्ड करा लेंगे। इसके बाद युवक ने करौंदी में एक कमरा लिया। दोनों तीन-चार दिन तक वहां पति-पत्नी की तरह एक साथ रहे। पीडि़ता ने बताया कि 18 अगस्त को युवक ने उसकी पिटाइ की और जलती हुई सिगरेट भी उसके हाथ पर लगाई। यही नहीं शादी के नाम पर बनाया गया शपथ-पत्र लेकर वह फरार हो गया। उसका मोबाइल भी वह अपने साथ ले गया। पीड़िता ने बताया कि युवक उसके बाद से वापस नहीं आया है। पीड़िता ने कोतवाली रुड़की पहुंचकर मामले की शिकायत की है। फिलहाल, पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का आरोप फैक्ट्रीकर्मी का सुराग नहीं लगा स्वजन पहुंचे कोतवाली
लापता फैक्ट्रीकर्मी तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा। फैक्ट्रीकर्मी के स्वजन मंगलवार को कोतवाली पहुंचे। उन्होंने लापता को जल्द तलाश करने की मांग की है। औरंगाबाद, रोशनाबाद निवासी शुभम 29 अगस्त को दो साथियों के साथ रुड़की आया था। उसके बाद से वह लापता है। उसके दोनों दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वह सोलानी पार्क के समीप गंगनहर में गिर गया था। स्वजन शुभम के दोस्तों की इस बात से संतुष्ट नहीं हैं। उनका आरोप है कि शुभम को गायब करने में दोनों दोस्तों का हाथ है। मंगलवार को स्वजन कोतवाली रुड़की पहुंचे। उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह से मुलाकात की और लापता का पता लगाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: कोटद्वार में नाबालिग से दुष्कर्म, प्रेमी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।