खुशखबरी : राजकीय मेडिकल कॉलेज को मिले 11 असिस्टेंट प्रोफेसर, इलाज में आएगी तेजी
राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे कॉलेज के लिए 11 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति कर दी गई है। देहरादून में साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी हुई।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 12 Jan 2019 07:54 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे कॉलेज के लिए 11 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति कर दी गई है। इसके लिए शुक्रवार को देहरादून में साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी हुई। राजकीय मेडिकल कॉलेज में 20 फीसद से अधिक डॉक्टरों की कमी चल रही है। इस कमी को दूर करने के लिए साक्षात्कार लिए गए। इसमें फॉरेंसिक, कम्यूनिटी मेडिसिन, एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, रेडियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, मेडिसिन, पैथोलॉजी, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स व माइक्रोबॉयलॉजी विभाग में 11 असिस्टेंट प्रोफेसरों योग्य मिले। साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल प्राचार्य डॉ. चंद्र प्रकाश भैंसोड़ा ने बताया कि इन्हें जल्द नियुक्ति दे दी जाएगी। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के पदों के लिए भी साक्षात्कार होना था, लेकिन इन पदों पर आवेदक नहीं आए। इसके लिए फिर से आवेदन मांगे जाएंगे।
रेडियोलॉजी विभाग में मिलेगी राहत : राजकीय मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में केवल एक असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। इसकी वजह से तमाम कार्य प्रभावित हो रहे हैं। नए डॉक्टरों के ज्वाइन करने से इस विभाग में मरीजों के साथ ही मेडिकल छात्र-छात्राओं को भी राहत मिलेगी।
70 लोगों ने किया रक्तदान : एमबीपीजी कॉलेज के छात्र संघ कोषाध्यक्ष हिमांशु जोशी के नेतृत्व में शुक्रवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान 70 लोगों ने रक्तदान किया। शुक्रवार सुबह कॉलेज गेट स्थित मोतीमहल रेस्टोरेंट में आयोजित शिविर में एसटीएच व बाल कृष्ण देवकी जोशी चैरीटेबल ब्लड बैंक का खासा सहयोग रहा। हिमांशु ने बताया कि भविष्य में भी कैंप आयोजित करने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान दीपा बिष्ट, वर्षा पंत, वैशाली बिष्ट, राकेश उप्रेती, योगिता बनोला, हेमा भट्ट, दया कार्की आदि शामिल रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।