Move to Jagran APP

कुंभ में सेवा दे रहे उत्तराखंड के 1100 स्वयंसेवक, विभाग प्रचारक नरेंद्र संभाल रहे हैं पूरी व्यवस्था

सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े 1100 स्वयंसेवक हरिद्वार महाकुंभ में सेवा में दे रहे हैं। इन स्वयंसेवकों ने यातायात समेत कई अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी ली है। सेक्टर इंचार्ज नैनीताल जिले के विभाग प्रचारक नरेंद्र हैंं।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 13 Apr 2021 09:27 AM (IST)
Hero Image
कुंभ में सेवा दे रहे उत्तराखंड के 1100 स्वयंसेवक, विभाग प्रचारक नरेंद्र संभाल रहे हैं पूरी व्यवस्था
हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े 1100 स्वयंसेवक हरिद्वार महाकुंभ में सेवा में दे रहे हैं। इन स्वयंसेवकों ने यातायात समेत कई अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी ली है। कुंभ में इन सभी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सेक्टर इंचार्ज के रूप में नैनीताल जिले के विभाग प्रचारक नरेंद्र के पास है।

कुंभ में कुमाऊं के 300 स्वयंसेवक भी शामिल हैं। इनका बेस कैंप हरिद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर है। नरेंद्र के अनुसार सभी स्वयंसेवक दो पालियों में 13 केंद्रों में अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं स्वयं के लिए भोजन प्रबंध करने का जिम्मा पिथौरागढ़ के ललित पंत और नैनीताल के सुयश पंत को दिया गया है। संघ दिव्य कुंभ, स्वच्छ कुंभ, स्वस्थ कुंभ, सुव्यवस्थित कुंभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। 

कुंभ मेले में स्वयंसेवकों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवक जहां अपनी कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं, वहीं उन्होंने ईमानदारी की भी मिसाल पेश की है। मेले के दौरान चम्पावत के स्वयंसेवक गोविंद जोशी और बागेश्वर के जोगराज खेतवाल को हरिद्वार के रेलवे गेट नंबर तीन पर अनजान श्रद्धालु का पर्स गिरा मिला। पर्स में 11 हजार रुपये की नगदी और महत्वपूर्ण कागजात थे। स्वयंसेवकों ने इसकी जानकारी वहां खड़े एसएसबी जवानों को दी। पर्स में मिले कागजातों के आधार पर पुलिस के सहयोग से लाउडस्पीकर से पर्स गिरे होने का अनाउंसमेंट किया गया। सूचना मिलने पर ऋषिकेश निवासी उम्मेद सिंह पर्स लेने आए। उन्होंने पर्स से संबंधित पूरी पहचान बताई। पहचान सही पाए जाने पर स्वयं सेवकों ने पर्स उन्हें सौंप दिया। 

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।