रुद्रपुर कोतवाली मालखाने से मुकदमों के 138 माल गायब, पूर्व हेड मोहर्रिर पर शक nainital news
रुद्रपुर कोतवाली के मालखाने से अलगअलग मुकदमों के 138 माल गायब होने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। इस मामले में सीओ के नेतृत्व में गठित कमेटी जांच कर रही है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 09 Feb 2020 05:25 PM (IST)
रुद्रपुर, जेएनएन : रुद्रपुर कोतवाली के मालखाने से अलगअलग मुकदमों के 138 माल गायब होने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। इस मामले में सीओ के नेतृत्व में गठित कमेटी जांच कर रही है। माना जा रहा है कि जांच के बाद एक दो दिन के भीतर पुलिस सेवानिवृत्त मोहर्रिर के खिलाफ केस दर्ज कर सकती है। कमेटी के जांच की खबर फैलने के बाद से महकमे में हडकंप मचा हुआ है।
नए मोहर्रिर को जांच में कम मिला माल पुलिस के मुताबिक पूर्व मालखाना मोहर्रिर 30 अक्टूबर 2018 को सेवानिवृत्त हो गए थे। इसके बाद हेड कांस्टेबल गंगा प्रसाद को माल मोहर्रिर के पद पर नियुक्त किया गया था। इस पर पूर्व सेवानिवृत्त मोहर्रिर ने नवनियुक्त मोहर्रिर गंगा प्रसाद को मालखाने का चार्ज सौंपा तो मालखाने में माल कम पाया गया। इस पर मालखाना मोहर्रिर गंगा प्रसाद ने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट के आधार पर सीओ के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित कर जांच शुरू की गई थी।
पूर्व हेड मोहर्रिर के खिलाफ दर्ज होगा केस बताया जा रहा है कि जांच के दौरान टीम ने भौतिक सत्यापन किया तो मालखाने से अलग अलग मुकदमों के 138 माल कम पाए गए। जांच में पता चला कि कम हुए माल को पूर्व मोहर्रिर ने नए मोहर्रिर गंगा प्रसाद को नहीं दिए थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में कई बार पूर्व सेवानिवृत्त मोहर्रिर को बुलाया गया। फोन कर विशेष वाहक को भेजकर जानकारी ली गई लेकिन कम हुए माल के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी। कोतवाल कैलाश चंद्र भटट ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद पूर्व हेड मोहर्रिर के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : साइबर क्राइम रोकने के लिए न तकनीकी ज्ञान न उपकरण, कुमाऊं में 13 माह में दर्ज किए गए 153 मामले यह भी पढ़ें : एसपी साहब, नेपाल के कैसिनो 12 करोड़ हार चुका हूं...रुपये देने वाला धमका रहा है
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।