Move to Jagran APP

टीवी एवं श्वांस रोग विभाग होगा अपग्रेड, 150 बेड का नया अस्पताल बनाने को मिले 15 करोड़

राजकीय मेडिकल कॉलेज के टीवी एवं श्वांस रोग विभाग को अपग्रेड करने के लिए शासन से 15 करोड़ रुपये मिल गए हैं। इससे 150 बेड के अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 12 Mar 2019 11:21 AM (IST)
Hero Image
टीवी एवं श्वांस रोग विभाग होगा अपग्रेड, 150 बेड का नया अस्पताल बनाने को मिले 15 करोड़
हल्द्वानी, जेएनएन : राजकीय मेडिकल कॉलेज के टीवी एवं श्वांस रोग विभाग को अपग्रेड करने के लिए शासन से 15 करोड़ रुपये मिल गए हैं। इससे 150 बेड के अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटों को बढ़ाकर 150 करने के लिए ये कवायद चल रही है। इससे टीवी व श्वांस रोगियों को भी फायदा मिलेगा।

मेडिकल कॉलेज के टीवी व श्वांस रोग विभाग में बेड न होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शासन से 150 बेड का अस्पताल बनाने के लिए स्वीकृति मिलने के साथ ही पूर्व में डेढ़ करोड़ रुपये टोकन मनी जारी की गई थी, जिससे निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने बताया कि अस्पताल बनाने के लिए 15 करोड़ रुपये की धनराशि और मिल चुकी है। इससे निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण कराए जाएंगे।

14 असिस्टेंट प्रोफेसर ने ज्वाइन किया कालेज

कुछ दिनों पूर्व ही उत्तराखंड चिकित्सा बोर्ड के चिकित्सकों की भर्ती करने के बाद अब उनकी ज्वाइनिंग शुरू हो गई है। मेडिकल कालेज हल्द्वानी के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा ने बताया कि इस भर्ती में उनके मेडिकल कॉलेज को 23 चिकित्सक मिले थे। सोमवार को इनमें से 14 असिस्टेंट प्रोफेसरों ने ज्वाइनिंग ले ली है। शेष चिकित्सकों को 10 दिन के भीतर ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए गए हैं। इससे मरीजों के उपचार में और बेहतरी आएगी।

यह भी पढ़ें : एयर स्ट्राइक के बाद देशभर के लोग क्षेत्रवाद, जातीय और मजहबी भेदभाव से ऊपर उठे : रौतेला

यह भी पढ़ें : देवभूमि में लड़का-लड़की की शिक्षा में भेदभाव, बेटियां सरकारी स्कूल में, बेटों के लिए कॉन्वेंट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।