डिग्री कॉलेजों में 200 प्रवक्ता व 151 कर्मचारियों की शीघ्र होगी तैनाती
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राजकीय डिग्री कॉलेजों में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाएगी।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 22 Jan 2019 07:39 PM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : उच्च शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राजकीय डिग्री कॉलेजों में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाएगी। प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में 151 कर्मचारियों व 200 प्रवक्ताओं के पदों के लिए अध्याचन भेज दिया जाएगा।
सोमवार को सर्किट हाउस में उच्च शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों की बैठक लेते हुए डॉ. रावत ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया तेज करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बैठक में उन्होंने शिक्षकों की डीपीसी लिस्ट जारी होने की बात कही और कहा कि सभी 102 कॉलेजों में प्राचार्य भेजे जाएंगे। डीपीसी के बाद भी जो भी प्राचार्य ज्वाइन नहीं करेंगे, उन्हें प्रोन्नति का लाभ नहीं मिलेगा। उनकी जगह पर वेटिंग लिस्ट में शामिल शिक्षक को प्राचार्य बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 30 मार्च तक सभी कॉलेजों में फर्नीचर व पुस्तकें उपलब्ध करा दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि एमबीपीजी कॉलेज में बन रहे ऑडिटोरियम के लिए 86 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में स्मार्ट क्लास शुरू करने की बात कही। पुस्तक दान के तहत उपलब्ध राशि से सभी कॉलेजों में जल्द ही पुस्तकें भेजी जाएंगी। इस दौरान उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. बीसी मेलकानी, डॉ. ललितप्रभा आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें : इंदिरा ने दुष्कर्म पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए पिता व समाज को कर दिया दरकिनार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।