अब उत्तराखंड में 24 हजार पुलिसकर्मियों को मिलेगा सस्ता सामान, GST में तो 50 प्रतिशत छूट; पर ये शर्ते भी होंगी
पहले कैंटीन में जाकर कोई भी सामान की खरीदारी कर लेता था अब ऐसा नहीं चलेगा। प्रदेश के हर जिले में पुलिस कैंटीन है। जहां से पुलिस पैरामिलिट्री जवान होमगार्ड व उनके स्वजन तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी सामान खरीदते हैं। अब तक यह व्यवस्था है कि कोई भी व्यक्ति जाकर अपने परिचित का नाम रजिस्टर में दर्ज करवाता है और मनचाहा पर्याप्त सामान खरीद लेता है। मगर अब ऐसा नहीं होगा।
लिमिट से ज्यादा नहीं ले पाएंगे सामान
जीएसटी में मिलेगी 50 प्रतिशत छूट
प्रदेश के 24 हजार पुलिस कर्मियों को फायदा
प्रदेश में पुलिस कर्मियों के स्मार्ट कार्ड बनाए जाने हैं। इसके लिए केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार ने सभी जिलों को फार्म भेजे हैं। फार्म भरने के बाद कार्ड बनेंगे। इसका फायदा हर एक जवान को मिलेगा। - डा. नीलेश आनंद भरणे, पुलिस प्रवक्ता, पीएचक्यू।