Uttarakhand Lockdown Day 5 : ऊधमिसंहनगर जिले में गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए शुरू होंगे 300 मोदी किचन
लॉकडाउन में अब कोई भूखा नहीं रहेगा। इसके लिए कई संस्थाओं के साथ ही मोदी किचन की शुरुआत हो रही है। रविवार को जिला मुख्यालय में चार मोदी किचन की शुरुआत हुई।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 29 Mar 2020 09:35 PM (IST)
रुद्रपुर, जेएनएन : लॉकडाउन में अब कोई भूखा नहीं रहेगा। इसके लिए कई संस्थाओं के साथ ही मोदी किचन की शुरुआत हो रही है। रविवार को जिला मुख्यालय में चार मोदी किचन की शुरुआत हुई। शक्ति केंद्रों के माध्यम से आपस में सहयोग कर और लाेगों के सहयोग से भोजन पकाकर उसी मोहल्ले वालों काे खिलाया जाएगा जहां से मदद ली गई है।
विश्व भर में कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए 23 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मजूदरी आैर दिहाड़ी कर परिवार का पेट पालने वालों के सामने मुसीबत है। इसे देखते हुए मोदी किचन की शुरुआत की गई है। भाजपा के जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने बताया कि जिलेभर में 300 से अधिक मोदी किचन खोले जाएंगे। शक्ति केंद्रों, पार्षद, समाजसेवी के माध्यम से सदस्य गली मोहल्लों में आपस में सहयोग कर और दूसरे लोगों से सहयोग लेकर उसी मोहल्ले के गरीब तबके के लोगों को भोजन कराएंगे। रविवार को जिला मुख्यालय के ट्रांजिट कैंप, राजा कॉलोनी सहित चार मोदी किचन की शुरुआत हुई है।
समाजसेवी संस्थाएं भी लगी सेवा में
अग्रवाल सभा, जिंदगी जिंदाबाद, रेड रोज, राधा स्वामी सत्संग सहित अन्य संस्थाओं ने पुलिस, प्रशासनिक विभाग, नगर निगम एवं जरूरत मंद लोगो के लिए भाेजन, पानी, मठ्ठा आदि का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा गली मोहल्लों, कॉलोनियों में और हाइवे पर भूखे लोगों को भोजन करा रहे हैं। साथ ही सैनिटाइज भी कर रहे हैं।
600 भोजन पैकेट प्रतिदिन गरीबों में बांट रहे
अग्रवाल सभा की ओर से 600 भोजन पैकेट प्रति दिन गरीबों में बांटा जा रहा है। अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संकट की वजह से चल रहे लाकडाउन के दौरान यह भोजन व्यवस्था प्रतिदिन चलेगी एवं जरूरत पड़ने पर इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा राधा स्वामी सत्संग भवन की ओर से वितरित किया गया। समाजसेवी अमनदीप विर्क रोजाना 300 पैकेट वितरित कर लोगों की सेवा में लगे हैं। गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से भी लोगों को भोजन कराया जा रहा हैं।
यह भी पढ़ें= चम्पावत के विधायक ने वेंटिलेटर के लिए निधि से दिए 35 लाख = बागेश्वर में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाने का प्रयास, घाटी में दहशत का माहौल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।