केंद्र से मिले 345 करोड़ रुपये, एम्स की तर्ज पर 300 बेड का बनेगा रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज nainital news
केंद्र सरकार की तरफ से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 345 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं वहीं ऊर्जा सचिव राधिका झा ने टीएसआर में भी 18 करोड़ 35 लाख की मदद दी है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 25 Jan 2020 08:41 PM (IST)
रुद्रपुर, (ऊधमसिंह नगर), जेएनएन : रुद्रपुर मेडिकल कालेज को एम्स की तर्ज पर विकसित करने की तैयारी जोरों पर है। इसके तहत तीन सौ बेड का अस्पताल नवंबर में शुरू हो जाएगा। इसके लिए जल्द ही 325 करोड़ के टेंडर निकाले जाएंगे।
आधे-अधूरे पड़े रुद्रपुर मेडिकल कालेज के दिन बहुरने वाले हैं। केंद्र सरकार की तरफ से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में 345 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं, वहीं ऊर्जा सचिव राधिका झा ने टीएसआर में भी 18 करोड़ 35 लाख की मदद दी है। किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने शुक्रवार को सिटी क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। विधायक ने बताया कि उनके पिता के नाम पर मेडिकल कालेज का नाम पर रखा गया है।
कांग्रेस की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे तिलकराज बेहड़ की तरफ से कुल बजट 385 करोड़ में चार करोड़ 16 लाख रुपये ही मेडिकल कालेज के लिए लाए जा सके थे। मेडिकल कालेज बन जाने के बाद कुमांऊ ही नहीं, उप्र के रामपुर व बरेली सहित दूसरे जनपदों के लोग भी इलाज के लिए आ सकेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।