Move to Jagran APP

राष्ट्रीय खेलों में विंटर गेम्स शामिल करने वाला उत्तराखंड पहला प्रदेश, औली में किए जाएंगे आयोजित

38th National Games उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में विंटर गेम्स को भी शामिल किया गया है। विंटर गेम्स चमोली जिले के औली में आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत स्की स्नो बोर्ड लूज आइस हाकी की स्पर्धाएं होंगी। यूओयू के पदाधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय खेल में 38 खेल विधाएं होंगी। इसमें पारंपरिक खेल मलखंभ व योगासन भी शामिल करने का प्रस्ताव है।

By chayan rajput Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 11 Oct 2024 04:35 PM (IST)
Hero Image
38th National Games: प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय खेल में शामिल की जाएंगी 38 खेल विधाएं

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी । 38th National Games: प्रदेश में अगले साल होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों में विंटर गेम्स को भी शामिल किया गया है। उत्तराखंड ओलिंपिक एसोसिएशन (यूओए) के महासचिव का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों में विंटर गेम्स शामिल करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य है। विंटर गेम्स चमोली जिले के औली में आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत स्की, स्नो बोर्ड, लूज, आइस हाकी की स्पर्धाएं होंगी।

38वें राष्ट्रीय खेलों के जरिए राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा देगी। दरअसल, सर्दियों में औली में देश विदेश से पर्यटक साहसिक शीतकालीन गतिविधियों का लुत्फ लेने पहुंचते हैं। यही नहीं, औली में पूर्व में भी कई राष्ट्रीय स्तरीय विंटर गेम्स हो चुके हैं, लेकिन इस बार 38वें राष्ट्रीय खेलों में ही इसे शामिल किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड के चमोली में भड़की धार्मिक भावनाएं, हिन्दू संगठनों ने बंद कराया बाजार; बाहरी लोगों से शहर खाली करने की मांग

यूओयू के पदाधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रीय खेल में 38 खेल विधाएं होंगी। इसमें पारंपरिक खेल मलखंभ व योगासन भी शामिल करने का प्रस्ताव है।

14 अक्टूबर को राष्ट्रीय खेलों को लेकर बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रस्तावित खेल, इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण पर चर्चा की जाएगी।   उसके बाद भारतीय ओलिंपिक संघ की जीटीसीसी (खेल तकनीकी आचरण समिति) की टीम प्रदेश में निरीक्षण को भी पहुंचेंगी। जीटीसीसी टीम के स्वीकृति के बाद प्रस्तावित खेल शामिल किए जाएंगे। -  डा. डीके सिंह, महासचिव, उत्तराखंड ओलिंपिक एसोसिएशन

राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप शुरू

बाजपुर । नेशनल हाइवे-74 किनारे स्थित मदर इंडिया पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की ओर से आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बालिका वर्ग 19 वर्ष वेस्ट जोन एवं साउथ जोन में समृद्धि सैनी व मारिया, नार्थ जोन एवं ईस्ट जोन में लक्की व नंदिनी मौर्य, बालक वर्ग 19 वर्ष नार्थ जोन-1 में सक्षम एवं नार्थ जोन-2 में विनेस गुप्ता-सक्षम, वेस्ट जोन में युवराज सिंह एवं नार्थ जोन-2 में सक्षम विजेता रहे।

इसके अलावा सेंट्रल जोन एवं साउथ जोन तथा फौरेन जोन व नार्थ जोन की फाइट चल रही थी। प्रतियोगिता में 28 राज्यों के जोंस फार ईस्ट-वेस्ट, सेंट्रल के साथ ही सऊदी अरब, ओमान, कतर आदि सीबीएसई स्कूलों के खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचे हैं। 9 से 13 अक्टूबर तक होने वाले चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि और अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं पूर्व उपनिदेशक खेल सुरेश चंद्र पांडे ने दीप जलाकर किया।

यह भी पढ़ें- वनवासियों के लिए देवी हैं खीमा, उत्तराखंड की एकमात्र आदिम जनजाति के उत्थान को 23 वर्षों से जुटीं

विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने मार्चपास्ट की सलामी ली। सीबीएई नई दिल्ली के सचिव आईएएस हिमांशु गुप्ता एवं डिप्टी सचिव एवं खेल प्रभारी डा.मंजीत सिंह का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के संचालक मंडल में राहुल राणा, संदीप चौहान, निखिल हंस, अंकुर चौधरी आदि शामिल थे।

इस मौके पर बीडी पाठक प्राचार्य कैंपस स्कूल पंतनगर, संदीप नैथानी प्राचार्य माउंट लिदाजी स्कूल रुद्रपुर, विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार विज, रश्मि विज, प्रतियोगिता संयोजक गौरव विज, डौली विज, प्रधानाचार्य महेश चंद्र उनियाल, अनमोल, आदर्श वर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, टूर्नामेंट टेक्निकल इंचार्ज शेखर कुमार झा, परमीत कुमार, मनीषा यादव, अनुभव सिंह, विसेन नितिन, एम.लोकेश, कार्तिक, कुंदन पांडेय, हर्ष सिंह, रोशन कुमार चौहान आदि मौजूद थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें