Move to Jagran APP

नैनीताल लोकसभा सीट में 62.98 प्रतिशत मतदान, सात प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद

नैनीताल लोकसभा सीट पर 62.98 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह के समय मतदान करने में मतदाताओं ने तेजी दिखाई। शुरुआत के दो घंटे में लोकसभा क्षेत्र में करीब 10 प्रतिशत मतदान हुआ।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 12 Apr 2019 09:50 AM (IST)
Hero Image
नैनीताल लोकसभा सीट में 62.98 प्रतिशत मतदान, सात प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद
हल्द्वानी, जेएनएन : नैनीताल लोकसभा सीट पर 62.98 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह के समय मतदान करने में मतदाताओं ने तेजी दिखाई। शुरुआत के दो घंटे में लोकसभा क्षेत्र में करीब 10 प्रतिशत मतदान हुआ। 11 बजे तक मतदान में लगातार तेजी बनी रही, लेकिन दोपहर बाद तेज धूप होने से बूथों पर वोटरों की संख्या में कम हो गई। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के मलवाताल व वीरसिंग्या में मतदाताओं के बहिष्कार के चलते बहुत देरी से मतदान हुआ। नैनीताल के तिरक्षा खेत बूथ पर 6.40 तक मतदान हुआ। मतदान आरंभ होने के साथ लोकसभा क्षेत्र के कुछ पोलिंग बूथों पर ईवीएम की खराबी से मतदान देरी से शुरू हुआ, जहां तत्काल ही मशीनें बदल कर मतदान सुचारू कराया गया। पिछली बार के मुकाबले इस बार 5.42 फीसद मतदान कम हुआ है।

सात उम्मीदवारों के लिए लोकसभा क्षेत्र के कुल 2345 बूथों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। इसमें नैनीताल क्षेत्र में 943 और यूएसनगर जिले में 1402 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षा पर्वतीय इलाकों में मतदान प्रतिशत कुछ कम रहा। सुबह सात से नौ बजे तक नैनीताल में केवल 7.74 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि लालकुआं में सबसे ज्यादा 12.45 प्रतिशत मतदान किया गया। मतदान के दौरान पीठासीन अधिकारियों को मतदाताओं की शिकायतों का भी सामना करना पड़ा। कई केंद्रों पर मतदान करने को पहुंचे लोगों को सूची से अपने नाम गायब मिले। जिसके कारण कई मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए। निर्धारित पांच बजे के बाद पोलिंग बूथों पर लाइन में लगे मतदाताओं को पर्चियां दी गई और मतदान कराया गया। देर शाम मतदान संपन्न होने के बाद पोलिंग पार्टियां वापस कंट्रोल रूम पहुंची। जहां स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन जमा करवाने के लिए देर रात तक पोलिंग पार्टियों की भीड़ लगी रही।

पिछली बार हुआ था 68.38 फीसद मतदान

नैनीताल लोकसभा क्षेत्र में 2014 के लोकसभा चुनाव में 1099345 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जिसमें 2090 डाक मत पत्र प्राप्त हुए। साथ ही 10328 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया। कुल मतदान प्रतिशत तकरीबन 68.38 फीसदी रहा।

मतदान करने गए भट्ट, मतदाताओं से मिलते रहे हरदा

नैनीताल लोकसभा की वीवीआइपी सीट पर दो राजनीतिक दिग्गजों के बीच रोमांचक मुकाबले का गुरुवार को अहम दिन था। इस सीट पर दोनों प्रत्याशियों का अपना वोट नहीं था, लेकिन भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट सुबह पूजा करने के बाद वोट देने रानीखेत वोट देने पहुंच गए। उन्होंने गृहक्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु मंदिर बूथ पर अपना मत दिया। कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत हल्द्वानी में मतदाताओं के बीच ही रहे। वह देहरादून में अपने वोट का प्रयोग नहीं कर सके।

ईवीएम की खराबी ने डाला खलल

नैनीताल संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया सुबह से शाम तक शांतिपूर्वक चली। 18.18 लाख मतदाताओं और दो जिलों वाली इस सीट पर करीब 45 ईवीएम एवं 60 से अधिक वीवीपैट में खराबी आने से मतदान दो घंटे तक प्रभावित रहा। बाद में तकनीकी खामी दूर कर वोटिंग चालू कराई गई।

एक गांव में पूर्ण बहिष्कार, दूसरे में माने मतदाता

नैनीताल जिले के बबियाड़ ग्रामसभा के 78 मतदाताओं वाले बीरसिंग्या के ग्रामीणों ने सड़क की मांग पर मतदान का बहिष्कार किया। वहीं यूएसनगर जिले के तहसील गदरपुर के रामकोट गांव के 400 मतदाताओं ने करीब दो घंटे तक मतदान का बहिष्कार किया। विधायक राजकुमार ठुकराल ने फोन पर ग्रामीणों से वार्ता की तो ग्रामीण मान गए।

यह भी पढ़ें : कई बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना, समय से नहीं शुरू हो सका मतदान

यह भी पढ़ें : तस्‍वीरों में देखिए मतदान, बूथों पर उमड़ी वाेटरों की जबर्दश्‍त भीड़, प्रत्‍याशियों ने भी डाले वाेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।