Uttarakhand News: रामनगर में बही पंजाब-दिल्ली से भरी पर्यटकों की कार, 9 की मौत, एक युवती की बची जान
Ramnagar Accident रामनगर आ रही आर्टिगा कार पानी के तेज बहाव में बहने के बाद नदी में गिरकर पलट गई। हादसे में कार चालक समेत नौ लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवती बच गई। कार में आठ लोग पंजाब व रामनगर की दो महिला भी थी।
By Prashant MishraEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2022 07:29 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Ramnagar Accident: नैनीताल जिले के रामनगर ढेला गांव में गुरुवार सुबह पांच बजे के करीब पानी के तेज बहाव में एक अर्टिगा कार संख्या PB01C 6089 बह गई है। इसमें 10 लोग सवार थे। कार सवार पंजाब के पटियाला की थी।
अधिकारियों के मुताबिक हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है। घटना के बाद डीएम धीराज गब्र्याल, एसएसपी पंकज भट्ट ने घटना स्थल का निरीक्षण कर मोर्चरी पहुंचकर शवों के बारे में जानकारी ली।
भारी जल प्रवाह के बीच रामनगर की ढेला नदी में एक कार के बह जाने से कार सवारों की मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 8, 2022
रामनगर के ढेला गांव स्थित कार्बेट स्माल टाउन रिसार्ट से गुरुवार सुबह पांच बजे आर्टिका कार संख्या पीबी 01 सी 6089 से दस लोग रामनगर की ओर आ रहे थे। तड़के हुई बारिश से रामनगर से करीब आठ किलोमीटर पहले ढेला (रपटा) रोखड़ पर जंगल का पानी काफी वेग में सड़क पर आ गया। चालक अमनदीप ने कार पानी के बहाव में डाल दी। कुछ ही दूरी पर कार बहकर सड़क से दस फीट नीचे नदी में गिरकर पलट गई। बहाव इतना काफी था कि कार पलटने के बाद भी उसके ऊपर से पानी बह रहा था। इस बीच शीशा तोड़कर कार सवार पूछड़ी गांव निवासी नाजिया सुरक्षित बाहर निकल गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग कार सवारों के रेस्क्यू के लिए नदी में उतरे।
लोगों ने पहले एक महिला समेत चार लोगों के शव बाहर निकाले गए। दो घंटे बाद पांच शव निकाले गए। शवों को एसडीएम गौरव चटवाल, तहसीलदार बिपिन पंत, नायाब तहसीलदार दयाल मिश्रा मौके पर पहुंचे। काफी देर बाद शवों को एंबुलेंस से मोर्चरी ले जाया गया। पुलिस मृतकों के स्वजनों को घटना की जानकारी देने में जुटी थी। शवों का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने बताया कि कार मृतक अमनदीप के नाम पर दर्ज थी। मृतकों के स्वजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। मृतकों का विवरणचालक अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवास चालान पट्टी भवानीगढ़ संगरूर पंजाब। पवन जैकब पुत्र सुरजत जैकब निवासी भीमनगर सफावादी गेट झुगिया पटियाला पंजाब। इकबाल सिंह निवासी पटियाला। संगीता तमांग उर्फ माही पुत्री नारायण तमांग निवासी कल्लू मोहल्ला गढ़ी ईस्ट आफ कैलास नई दिल्ली, कविता पत्नी भूपेंद्र सिंह निवासी गुरु अंगदेव कालोनी राजपुरा पटियाला पंजाब, पिंकी कुमारी उर्फ सकीना पत्नी देवेंद्र साहनी निवासी फ्लेट नंबर 502 बी आमैक्स फारेस्ट स्पा सैक्टर 93 बी नोएडा उप्र., जानवी उर्फ सपना निवास इंद्रपुरा पटियाला पंजाब, हीना निवासी अमनमाला एनजीओ रिसर्च फाउडेंशन सुभाष बिहार भजनपुरा दिल्ली, आशिया पुत्री मो. उमर निवासी कार्बेट कालोनी रामनगर।
चालक की लापरवाही डीएम ने बताया कि लोगों से बातचीत में सामने आया कि हादसा कार चालक की लापरवाही से हुआ है। ग्रामीणों ने चालक को पानी में आने से मना भी किया। चालक ने फिर भी कार पानी में डाल दी। जिससे यह हादसा हुआ। रास्ते में कई रपटे आते हैं, चालकों को एहतियात बरतनी चाहिए। मृतकों के स्वजन रामनगर के लिए रवाना हो गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें : रामनगर हादसे में पीड़ितों के नाम व पते की सूची, पंजाब-दिल्ली के साथ दो युवतियां थीं स्थानीयतस्वीराें में देखिए रामनगर में दिल दहलाने वाला हादसा, चकनाचूर हुई कार, 9 की गई जान उत्तराखंड में जान हथेली पर रखकर सफर करते हैं यात्री, ये हैं अब तक के पांच बड़े हादसे#WATCH Uttarakhand | 9 died, 1 girl rescued alive and about 5 trapped after a car washed away in Dhela river of Ramanagar amid heavy flow of water induced by rains early this morning, confirms Anand Bharan, DIG, Kumaon Range pic.twitter.com/Dxd27Di5mv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 8, 2022
- Pushkar Singh Dhami (@pushkarsinghdhami) 8 July 2022
- Madan Kaushik (@madankaushikbjp) 8 July 2022