मुखानी चौराहे का आठ सौ मीटर दायरा अब जीरो जोन, न लगेंगी दुकानें, न चलेंगे वाहन
हल्द्वानी में मुखानी चौराहे की चार दिशाओं का आठ सौ मीटर इलाका अब जीरो जोन हो गया है।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 07 Dec 2018 05:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : मुखानी चौराहे की चार दिशाओं का आठ सौ मीटर इलाका अब जीरो जोन घोषित हो चुका है। किसी भी तरह की वाहन पार्किंग व फड़-ठेलों का संचालन यहां प्रतिबंधित किया गया है। हाई कोर्ट के नोटिस की वजह से चार विभागों के अफसर गुरुवार को फोर्स के साथ यहां अतिक्रमण हटाने को पहुंचे।
मुखानी में बढ़ता जाम व फ्लाईओवर निर्माण का मामला बुधवार को उच्च न्यायालय पहुंच गया था। इसमें सरकार, सचिव लोनिवि, कमिश्नर व डीएम से जवाब मांगा गया है। गुरुवार को प्रशासन, पुलिस, नगर निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मुखानी पहुंचे, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू हुआ। इस दौरान मुख्य मार्ग, एसटीएच व कॉलटैक्स को जाने वाली सड़क पर लगे फड़-ठेले व होर्डिग-बैनर हटाना शुरू किया गया। करीब ढाई घंटे तक टीम यहां जुटी रही। एक-एक कर ठेले हटाए गए। कुछ लोगों ने अचानक हुई कार्रवाई का विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन फोर्स को देख शांत हो गए। उसके बाद चौराहे से निकलने वाले सभी मार्गो पर 200-200 मीटर परिधि में पेंट से मार्किंग की गई। सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय ने बताया कि चारों दिशाओं का इतना एरिया जीरो जोन घोषित हो चुका है अब यहां वाहन पार्क करने व दुकान लगाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। निगम के सहायक नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि यहां कोई दुकान न सजे। इस दौरान एसडीएम एपी वाजपेयी, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ दिनेश चंद्र ढौंडियाल, कोतवाल विक्रम राठौर, सहायक नगर आयुक्त विजेंद्र चौहान, एसओ नंदन सिंह रावत, सीपीयू इंचार्ज हरकेश सिंह आदि मौजूद रहे। ऑटो वाला सवारी भरने भी नहीं रुकेगा मुखानी चौक से चारों दिशाओं में 200-200 मीटर क्षेत्र में अब नो पार्किंग व नो वेंडिंग जोन के साइन बोर्ड लगाने का जिम्मा लोनिवि को सौंपा गया है। साथ ही ऑटो व रिक्शा भी सवारी उतारने व भरने को दायरे में ब्रेक नहीं मारेंगे। कोतवाली व सीपीयू की जिम्मेदारी प्रशासन की ओर से जारी पत्र में कोतवाली हल्द्वानी, सीपीयू, थाना मुखानी व हीरानगर चौकी को आदेश का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है। कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि ट्रैफिक कर्मी हर समय सिग्नल पर मुस्तैद रहते हैं। अब पुलिस भी तैनात रहेगी। छोटा अतिक्रमण दिखा, बड़ा नहीं
संयुक्त टीम ने कार्रवाई के दौरान फड़-ठेलों को हटाना शुरू किया। विरोध करने पर कुछ का सामान भी जब्त कर लिया। हालांकि बड़ी दुकानों को अभी चिह्नित किया गया है। कार्रवाई बाद में होगी। फ्लाईओवर ने बढ़ाई पीडब्ल्यूडी की टेंशन
मामला हाई कोर्ट में जाने के बाद से लोक निर्माण विभाग की टेंशन बढ़ गई है। विभागीय सूत्रों की माने तो अधिकारी यहां फ्लाईओवर की संभावना कम देख रहे हैं। क्योंकि सिर्फ कालाढूंगी रोड पर फ्लाईओवर बनाने से जाम को पूरी तरह नियंत्रित करना उन्हें आसान नहीं लग रहा। वहीं एसटीएच व कॉलटैक्स को गुजरने वाली सड़क लिंक मार्ग है। यहां ट्रैफिक डायवर्ट करना मुश्किल है। वहीं ¨रग रोड का प्रस्ताव होने की वजह से उसकी स्वीकृति पर भी निगाह टिकी है। हालांकि सात सौ करोड़ से ज्यादा का प्रोजेक्ट होने की वजह से वह अभी दूर की कौड़ी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।