कार के शीशे तोड़कर सामान चुराने वाला आरोपित दबाेचा गया
नगर में कार के शीशे तोड़कर उसमें से सामान चोरी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 20 Jan 2019 08:10 PM (IST)
रामनगर, जेएनएन : नगर में कार के शीशे तोड़कर उसमें से सामान चोरी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की।
मोहल्ला भवानीगंज निवासी अहमद अली ने अपनी अल्टो कार घर के बाहर खड़ी की थी। इस बीच शीशा टूटने की आवाज आने पर वह नीचे उतरे तो एक व्यक्ति कार से म्यूजिक सिस्टम लेकर भाग रहा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान रेलवे स्टेशन के समीप संदिग्ध लगने पर एक युवक की तलाशी ली तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसके पास से रात में अल्टो कार से चुराया सामान भी बरामद कर लिया। पुलिस उसे पकड़कर कोतवाली ले आई। जहां पूछताछ में उसने अपना नाम शरीफ पुत्र गुलाम रसूल निवासी सैफी टोला बरेली बताया। पुलिस के मुताबिक आरोपित ने बताया कि दो दिन पूर्व नगर में तीन कारों के शीशे तोड़कर म्यूजिक सिस्टम व बैटरी उसने ही चुराई थी। सामान चोरी करके उसने बरेली ले जाकर बेच दिया। वह फिर से चोरी की वारदात के लिए रात में रामनगर आया था। एसएसआइ कश्मीर सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ बरेली में चोरी व मारपीट का मुकदमा भी दर्ज है।
यह भी पढ़ें : बनभूलपुरा में कोतवाल और एसओ के हमलावर अब तक नहीं हो सके गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।