Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

देवभूमि में हुई आचार्य प्रमोद कृष्णम के बेटे की शादी, प्रधानमंत्री ने दी बधाई; तस्वीरें आईं सामने

कल्कि धाम के पीठाधीश आचार्य प्रमोद कृष्णम के पुत्र सार्थक के विवाह की रस्में सांवल्दे स्थित एक रिसॉर्ट में हुई। सार्थक की शादी आगरा की शुभी के साथ हुई है। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की जिसमें प्रधानमंत्री की ओर से बधाई पत्र को साझा किया गया। पीएम मोदी की ओर से आचार्य प्रमोद कृष्णम के पुत्र को शादी की बधाई दी गई।

By Jagran News Edited By: Swati Singh Updated: Fri, 19 Apr 2024 02:32 PM (IST)
Hero Image
देवभूमि में हुई आचार्य प्रमोद कृष्णम के बेटे की शादी, प्रधानमंत्री ने दी बधाई

जागरण संवाददाता, रामनगर। कल्कि धाम के पीठाधीश आचार्य प्रमोद कृष्णम के पुत्र की शादी सांवल्दे स्थित एक रिसार्ट में हुई। शादी में लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र विभाकर शास्त्री समेत कई वीआईपी पहुंचे।

गाजियाबाद निवासी कल्कि धाम के पीठाधीश आचार्य प्रमोद कृष्णम के पुत्र सार्थक के विवाह की रस्में सांवल्दे स्थित एक रिसॉर्ट में हुई। सार्थक की शादी आगरा की शुभी के साथ हुई है। दोनों परिवार शादी के लिए देवभूमि पहुंचे।

पीएम मोदी को बधाई संदेश लेकर पहुंचे नेता

शादी में वीआईपी व राजघराने के भी लोग पहुंचे। हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश व उपज्येष्ठ प्रमुख संजय नेगी ने भी विवाह समारोह में पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वर-वधु के लिए बधाई संदेश भेजा है।

पीएम मोदी ने दी बधाई

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट की जिसमें प्रधानमंत्री की ओर से बधाई पत्र को साझा किया गया। पीएम मोदी की ओर से आचार्य प्रमोद कृष्णम के पुत्र को शादी की बधाई दी गई। वहीं आचार्य ने पीएम का शुक्रिया अदा किया है।

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: सात फेरों के बाद निभाई लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी, विदाई से पहले मतदान केंद्र पहुंचे दूल्‍हा-दुल्‍हन; तस्‍वीरें

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें