दिवंगत सिनेस्टार निर्मल की याद खींच लाई नैनीताल
चर्चित टीवी सीरियल गुदगुदी फिल्म बजरंगी भाई जान समेत 111 सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने वाले अतुल श्रीवास्तव मंगलवार को नैनीताल में थे।
By Edited By: Updated: Wed, 01 May 2019 01:19 PM (IST)
नैनीताल, जेएनएन : चर्चित टीवी सीरियल गुदगुदी, फिल्म बजरंगी भाई जान समेत 111 सीरियल में रोल निभा चुके बॉलीवुड कलाकार अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि वह अपने काम से संतुष्ट हैं।
मंगलवार को नैनीताल पहुंचने पर उन्होंने अपनी यादें साझा करते हुए कहा कि बचपन में लखनऊ में साइकिल से हॉकी सीखने जाता था, मगर मन में ठान लिया था कि हॉकी नहीं एक्टिंग उनका कॅरियर है। उन्होंने साफ किया कि कलाकार की आत्मा स्क्रिप्ट होती है। करेक्टर महत्वपूर्ण होती है। मल्लीताल के एक होटल में पहुंचे अतुल ने बातचीत में बताया कि नैनीताल के दिवंगत सिने स्टार व उसके साथी निर्मल की याद यहां खींच लाई है। बताया कि वह अब तक 111 फिल्म-सीरियल में काम कर चुके हैं। कहा, 'जो बेहतर माल बनाएगा, बाजार में उसे खरीदार जरूर मिलेगा। इसलिए मैं आत्मा की आवाज पर भूमिका का चयन कर उसे वास्तविक रूप में निभाता हूं।'
90 सीरियल में मुख्य भूमिका निभा चुके अतुल का कहना है, 'मेहनत ही कलाकार को आम से खास बनाती है। बचपन में लखनऊ में थियेटर ज्वाइन किया फिर दिल्ली पहुंच गया। दिल्ली में कई नाटक किए, फिर वहां से बॉलीवुड की गाड़ी पकड़ ली।' बताया कि जल्द ही उनकी गुदगुदी, दबंग थ्री, कॉमेडी फिल्म गुल्लू शादी मुबारक, वेबसीरीज मनफोडगंज, जलपरी, लव ऑल फिल्म आने वाली है।
अतुल के अनुसार, 'फिल्म जलपरी जो 25 साल की लड़की की कहानी है, में मैं जैकी श्राफ के साथ एडवोकेट की भूमिका में हूं।' सास-बहू के झगड़ों ने सीरियल से किया दूर टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाले अतुल आज इससे दूर हैं। इसकी वजह बताते हुए वह कहते हैं कि पहले के सीरियल अलग होते थे। अब केवल सास-बहू के झगड़े ही दिखाए जाते हैं। इसके चलते उन्होंने सीरियल में काम करना छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें : ऋषिकेश की तर्ज पर जौलजीवी को राफ्टिंग सेंटर बनाने का सपना अधूरा, जानिए कारण
यह भी पढ़ें : यहां तैयार की गई धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के रुद्राक्ष के पौधे की नर्सरी, जानिए खासियतें
मंगलवार को नैनीताल पहुंचने पर उन्होंने अपनी यादें साझा करते हुए कहा कि बचपन में लखनऊ में साइकिल से हॉकी सीखने जाता था, मगर मन में ठान लिया था कि हॉकी नहीं एक्टिंग उनका कॅरियर है। उन्होंने साफ किया कि कलाकार की आत्मा स्क्रिप्ट होती है। करेक्टर महत्वपूर्ण होती है। मल्लीताल के एक होटल में पहुंचे अतुल ने बातचीत में बताया कि नैनीताल के दिवंगत सिने स्टार व उसके साथी निर्मल की याद यहां खींच लाई है। बताया कि वह अब तक 111 फिल्म-सीरियल में काम कर चुके हैं। कहा, 'जो बेहतर माल बनाएगा, बाजार में उसे खरीदार जरूर मिलेगा। इसलिए मैं आत्मा की आवाज पर भूमिका का चयन कर उसे वास्तविक रूप में निभाता हूं।'
90 सीरियल में मुख्य भूमिका निभा चुके अतुल का कहना है, 'मेहनत ही कलाकार को आम से खास बनाती है। बचपन में लखनऊ में थियेटर ज्वाइन किया फिर दिल्ली पहुंच गया। दिल्ली में कई नाटक किए, फिर वहां से बॉलीवुड की गाड़ी पकड़ ली।' बताया कि जल्द ही उनकी गुदगुदी, दबंग थ्री, कॉमेडी फिल्म गुल्लू शादी मुबारक, वेबसीरीज मनफोडगंज, जलपरी, लव ऑल फिल्म आने वाली है।
अतुल के अनुसार, 'फिल्म जलपरी जो 25 साल की लड़की की कहानी है, में मैं जैकी श्राफ के साथ एडवोकेट की भूमिका में हूं।' सास-बहू के झगड़ों ने सीरियल से किया दूर टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाले अतुल आज इससे दूर हैं। इसकी वजह बताते हुए वह कहते हैं कि पहले के सीरियल अलग होते थे। अब केवल सास-बहू के झगड़े ही दिखाए जाते हैं। इसके चलते उन्होंने सीरियल में काम करना छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें : ऋषिकेश की तर्ज पर जौलजीवी को राफ्टिंग सेंटर बनाने का सपना अधूरा, जानिए कारण
यह भी पढ़ें : यहां तैयार की गई धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व के रुद्राक्ष के पौधे की नर्सरी, जानिए खासियतें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।