Move to Jagran APP

अवैध पटाखा गोदामों पर कार्रवाई नहीं कर रहा प्रशासन, हजारों जान से खिलवाड़

मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए आबादी में खोले गए पटाखा गोदामों को लेकर पुलिस-प्रशासन की तरफ से सिर्फ बयानबाजी हो रही है। पुलिस का कहना है कि प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है।

By Edited By: Updated: Mon, 05 Nov 2018 07:00 AM (IST)
अवैध पटाखा गोदामों पर कार्रवाई नहीं कर रहा प्रशासन, हजारों जान से खिलवाड़
हल्द्वानी (जेएनएन) : मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए आबादी में खोले गए पटाखा गोदामों को लेकर पुलिस-प्रशासन की तरफ से सिर्फ बयानबाजी हो रही है। पुलिस का कहना है कि प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी जा चुकी है। लाइसेंस निरस्तीकरण का अधिकार प्रशासन को है।

वहीं, दिवाली के दो दिन बचे होने के बावजूद कार्रवाई के बजाय प्रशासन चुप्पी साधे है। पटाखे बिकने के बाद डीएम ने फिर से सिटी मजिस्ट्रेट को सत्यापन के निर्देश दिए हैं। प्रशासन की मिलीभगत से कारोबारियों ने आबादी वाले इलाकों में बारूद की दुकानें सजा रखी हैं। बीच में पुलिस ने भौतिक सत्यापन करने के बाद 12 ऐसी दुकानों व गोदामों की सूची प्रशासन को भेजी थी।

वहीं, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि डीएम ने सिटी मजिस्ट्रेट को इन दुकानों के सत्यापन को कहा है। लाइसेंस पर कार्रवाई का निर्णय प्रशासन ही करेगा। बड़ा सवाल यह है कि दिवाली के मात्र दो दिन शेष हैं। ऐसे में कब सत्यापन होगा और कब कार्रवाई। सूत्रों की मानें तो मामले में राजनीतिक दबाव के चलते जिम्मेदार एक्शन लेने से कतरा रहे हैं।

दस बजे के बाद आतिशबाजी की तो मुकदमा
एसएसपी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत आतिशबाजी का समय रात आठ से दस बजे तय गया है। पुलिस पोस्टर-बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगी। नियम उल्लंघन पर पुलिस एक्ट में चालान होगा। जरूरत पड़ेगी तो मुकदमा तक होगा।

एसएसपी के अन्य निर्देश
हाईवे किनारे सजी दुकानों को हटाया जाए।
बाजार में दुकानों के आगे अतिक्रमण कर सजी दुकानों पर कार्रवाई करें
चिह्नित जगह से अन्यत्र स्थान पर दुकान होने पर कार्रवाई करें
अग्निशमन विभाग सभी फायर हाइड्रेंट चेक करवाए
चेन स्नेचिंग की घटनाओं को लेकर बाजार में सादे कपड़ों में पुलिस तैनात रहे
जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाएं
मुख्य बाजार व बस-रेलवे स्टेशन पर विशेष नजर रखें

यह भी पढ़ें : केवीएम स्कूल के चालक-परिचालक पर दुक‌र्ष्म के आरोप की पुष्टि

यह भी पढ़ें : दहेज उत्पीडऩ में पीएसी कांस्टेबल सहित चार पर मुकदमा दर्ज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।