Move to Jagran APP

वेबसाइट पर दिया बुलेट बेचने का विज्ञापन, ग्राहक टेस्ट ड्राइव के बहाने लेकर भाग निकला nainital news

ओएलएक्स पर बिक्री के लिए बुलेट का विज्ञापन देना एक युवक को महंगा पड़ा गया। ग्राहक बनकर आया युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने बुलेट लेकर फरार हो गया।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 18 Jan 2020 07:17 PM (IST)
Hero Image
वेबसाइट पर दिया बुलेट बेचने का विज्ञापन, ग्राहक टेस्ट ड्राइव के बहाने लेकर भाग निकला nainital news
हल्द्वानी, जेएनएन : आज के समय में कई तरह के फ्राॅड के बारे में सुनने काे मिलता रहता है। पर ठगी का यह दुस्‍साहसिक मामला अपने आप में अनोखा है। ओएलएक्स पर बिक्री के लिए बुलेट का विज्ञापन देना एक युवक को महंगा पड़ा गया। ग्राहक बनकर आया युवक दिन दहाड़े ही टेस्ट ड्राइव के बहाने बुलेट लेकर फरार हो गया। पीडि़त के पुलिस में मामला दर्ज कराने के बाद। ठग की खोजबीन की गई। बाद में पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है।

आवास विकास की संजय कॉलोनी में रहने वाले संजय थापा ने अपनी बुलेट की बिक्री के लिए विज्ञापन वेबसाइट ओएलएक्स पर डाला था। पुलिस के मुताबिक, विज्ञापन देकर गुरुवार को कमल सिंह सिंगवाल निवासी ढोलीगांव ने संजय से संपर्क किया। फोन पर बात होने पर कमल बुलेट देखने के लिए संजय से मिला और टेस्ट ड्राइव के बहाने बुलेट लेकर जाने के बाद फरार हो गया। संजय की शिकायत पर पुलिस ने सुरागरसी कर कमल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित कमल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

गिरवी रखी वैन मांगी तो हमला कर किया घायल

रामनगर : उधार में ली रकम के एवज में गिरवी रखी वैन को एक व्यक्ति ने किसी ओर को दे दिया। वाहन मालिक ने कुछ समय बाद वैन मांगी तो हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिला ऊधमसिंह नगर के जसपुर खुर्द निवासी दिनेश अग्रवाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसके भाई महेश अग्रवाल ने कुछ माह पूर्व पीरूमदारा क्षेत्र निवासी सुरजीत के पास वैन गिरवी रख 80 हजार रुपये उधार लिए थे। 16 जनवरी को महेश ने दो चेक देकर रकम चुका दी। वैन मांगने पर सुरजीत ने बताया कि रामनगर में किसी ओर के पास है। विरोध करने पर मारपीट कर हत्या की धमकी दी।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड व तमिलनाडु में चल रही थी वाहन फिटनेस एप की टेस्टिंग, सही रेस्पांस मिलने पर अब पूरे देश में होगा लांच

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।