Diwali पर छाए एआइ उत्पाद, मोबाइल से चलने वाली वाशिंग मशीन और डीप फ्रीजर में बदलने वाले फ्रिज की ज्यादा डिमांड
AI Technology Market दिवाली 2024 की शॉपिंग को खास बना सकते हैं। उत्तराखंड के हल्द्वानी के इलेक्ट्रॉनिक बाजार में एआइ तकनीक के वाशिंग मशीन और फ्रिज छाए हुए हैं। आप अपनी वाशिंग मशीन को स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं और फ्रिज को डीप फ्रीजर में बदल सकते हैं। आकर्षक ऑफर और वारंटी के साथ बेहतरीन खरीदारी का अनुभव पा सकते हैं।
लेक्ट्रानिक बाजार में भी दौड़ने लगा करंट
धनतेरस, दीपावली व सहलग सीजन को देखते हुए इलेक्ट्रानिक बाजार में भी करंट दौड़ने लगा है। एआइ व स्मार्ट टेक्नोलाजी के साथ फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, चिमनी आदि दुकानों में पहुंच गई हैं। त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रानिक कारोबारियों ने कई आफर रखे हैं। जैसे ग्राहक एक हजार रुपये देकर ही ईएमआइ में फ्रीज खरीद सकता है।आफ सीजन में एसी की खूब हो रही खरीदारी, चार हजार रुपये बिक रहा सस्ता
हल्द्वानी में धनतेरस पर्व पर बिका 98 इंच का गूगल टीवी
हल्द्वानी में धनतेरस पर्व को देखते हुए एक ग्राहक ने रेलवे बाजार स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान से 98 इंच का गूगल टीवी खरीदा है। जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपये है। इलेक्ट्रानिक कारोबारी जसमीत सिंह ने बताया कि प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा टीवी हल्द्वानी में बेचा गया है। इसे खास कंपनी से आर्डर करके मंगवाया गया था।आनलाइन बाजार से घबराए व्यापारी
धनतेरस व दीपावली पर्व को देखते हुए आनलाइन बाजार में भी एक से एक आफर दिए जा रहे हैं। इससे हल्द्वानी के इलेक्ट्रानिक कारोबारी घबराए हुए हैं। कुछ व्यापारियों का कहना है कि आनलाइन बाजार से व्यापारी चौपट हो चुका है। जबकि कुछ का कहना है कि अभी भी ग्राहक दुकान में ही आकर खरीदारी करना पसंद करता है।इलेक्ट्रानिक कारोबारियों का यह कहना
ग्राहकों के लिए कई आफर हैं। कैशबेक की सुविधा भी है। त्योहार को देखते हुए कई उत्पादों में वारंटी की सुविधा बढ़ा दी गई ळे। साथ ही एक ईएमआई आफ भी दी जा रही है। सहलग सीजन को देखते हुए सभी इलेक्ट्रानिक्स आइटम का पैकेज भी दिया जा रहा है। - जसमीत सिंह साहनी, जीआरडी इलेक्ट्रानिक्स।
वाशिंग मशीन की खरीदारी में दो हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक को आनलाइन से बेहतर सुविधा देने की कोशिश की जा रही है। ग्राहकों को इसका लाभ उठाना चाहिए। - राजू बिष्ट, आरआर ट्रेडर्स।
ग्राहकों को कई आफर दिए जा रहे हैं लेकिन त्योहारी सीजन को देखते हुए बाजार में कुछ खास रौनक नहीं है। फिर भी त्योहारों को लेकर दुकानदारों में उत्साह है। - रोहित दास, कुमाऊं रेडियोज।