पंतनगर एयरपोर्ट से चंडीगढ़, कानपुर, लखनऊ सहित कई बड़े शहरों के लिए हवाई सेवा जल्द
कुमाऊं कमिश्नर ने भारतीय प्रबंधन संस्थान में अफसरों की बैठक में कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट से चंडीगढ़ कानपुर लखनऊ सहित कई बड़े शहरों के लिए जल्द हवाई सेवा शुरु की जाएगी।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Wed, 06 Mar 2019 07:49 PM (IST)
ऊधमसिंह नगर, जेएनएन : कुमाऊं कमिश्नर ने भारतीय प्रबंधन संस्थान में अफसरों की बैठक में कहा कि पंतनगर एयरपोर्ट से चंडीगढ़, कानपुर, लखनऊ सहित कई बड़े शहरों के लिए जल्द हवाई सेवा शुरू की जाएगी। नियमित विमानों के संचालन के लिए दो माह में पंतनगर में आधुनिक यंत्र लगा दिए जाएंगे। उन्होंने आइआइएम के निदेशक डॉ.केके बधानी को संस्थान में मूलभूत सुविधाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर प्रस्ताव देने को कहा।
कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने मंगलवार को आइआइएम को सभी मूलभूत सुविधाओं से जोडऩे के मकसद से संस्थान के सभागार में अफसरों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले में काशीपुर को हर तरह से जोडऩे की कवायद की जा रही है। जिससे लोग काशीपुर आसानी से आ जा सकें। काशीपुर से देहरादून को ट्रेन संचालन के लिए शासन स्तर पर पहल की जाएगी। रोडवेज आरएम को आइआइएम से रोडवेज की बस को दिल्ली जाने व आने के लिये सर्वे कर जल्द बस संचालित कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने लोनिवि व एनएचएआइ के अधिकारियों को बाजपुर व रामनगर हाईवे स्थित रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कार्यो में तेजी लाने को कहा है। जैतपुर मोड से केलामोड तक की सड़क को जल्द पक्का करने के लिए लोनिवि के अधिकारियों को कहा। विद्युत विभाग के अधिकारियों को आइआइएम क्षेत्र में विद्युत सबस्टेशन बनाने के लिये प्रस्ताव बनाकर देने को कहा। निदेशक बधानी ने संस्थान में संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल, संयुक्त मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना, आरटीओ राजीव मेहरा, एनएच के जीएस नबियाल, एएसपी जगदीश चंद्र आदि थे।
यह भी पढ़ें : नैनीताल में कार से घर जा रहा था चालक, बर्फबारी बनी जानलेवा, दो दिन बाद खाई में मिला शव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।