Move to Jagran APP

coronavirus : रामपुर में कोेरोना पॉजीटिव पाए गए पांचों जमाती नहीं लौटे थे हल्द्वानी

हल्द्वानी के बनभूलपुरा से दिल्ली और फिर मुरादाबाद पहुँचे पांच जमातियों में बुधवार को कोरोना की पुष्टि होने से हल्द्वानी में हड़कंप मच गया।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 09 Apr 2020 01:33 PM (IST)
Hero Image
coronavirus : रामपुर में कोेरोना पॉजीटिव पाए गए पांचों जमाती नहीं लौटे थे हल्द्वानी
हल्द्वानी, जेएनएन : हल्द्वानी के बनभूलपुरा से दिल्ली और फिर मुरादाबाद पहुँचे पांच जमातियों में बुधवार को कोरोना की पुष्टि होने से हल्द्वानी में हड़कंप मच गया। नैनीताल पुलिस अब इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटी है कि कहीं इस बीच यह लोग घर तो नहीं आए। वहीं, इंटेलीजेंस के सूत्रों की माने तो इन्हें क्वारंटाइन करने के तुरंत बाद रामपुर पुलिस ने इनकी पिछली लोकेशन ट्रेस कर ली थी। जिसमें इनके हल्द्वानी या उत्तराखंड की सीमा में एंट्री नहीं करने की बात सामने आई है। शहर के लिए यह राहत देनी वाली बात है।

बनभूलपुरा के 13 जमातियों का दल 12 फरवरी को हल्द्वानी से निकला था। जिसके बाद यह लोग दिल्ली के मरकज में शामिल हुए और फिर 22 मार्च से एक अप्रैल तक मुरादाबाद में रुके। इनमें से दो लोग छुपते हुए ऊधमसिंह नगर में पहुँचे तो स्थानीय पुलिस ने पकड़ लिया। इन दो में से एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इस बीच बाकी 11 लोगों को टांडा (उत्तर प्रदेश) में पुलिस ने पकड़ लिया। और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करा दिया गया।

बुधवार शाम इनमें पांच में कोरोना की पुष्टि होने से हल्द्वानी में भी पुलिस-प्रसाशन अलर्ट हो गया। अब इन बात की पड़ताल की जा रही है कि इस बीच यह लोग हल्द्वानी तो नहीं आए थे। इधर, सूत्रों की माने तो रामपुर पुलिस की जांच में इन पांच पॉजिटिव जमातियों के उत्तराखंड में प्रवेश नहीं करने की बात पुष्ट हो चुकी है। फिर भी नैनीताल पुलिस अपने स्तर से जांच करेगी। एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि हल्द्वानी के पांच लोगों के रामपुर में संक्रमित मिलने की वजह पुलिस इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है। इनके नम्बर सर्विलांस पर लगाए गए हैं।

आज परिजनों की होगी जांच

रामपुर में पकड़े गए जमातियों की पूरी डिटेल पुलिस के पास मौजूद है। संक्रमण व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस आज इनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच करवाएगी। किसी भी तरह के लक्षण मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

12 जमातियों के परिजन होम क्वारंटाइन

मंगलवार को बनभूलपुरा के 12 लोग खुद पुलिस के सामने आए थे। इन्हें मदरसे में क्वारंटाइन किया गया है। यह लोग नौ नवंबर को जमात में गए थे और 13 मार्च को हल्द्वानी आए थे। बुधवार को पुलिस ने इन सभी के परिजनों को होम क्वारंटाइन कर दिया। बकायदा इनके घर पोस्टर भी चस्पा किया गया है।

यह भी पढें

आइसोलेट जमातियों ने घर के खाने और नाइट ड्रेस के लिए किया हंगामा

रिटायर्ड होने के बावजूद कोरोन से लड़ने के लिए रंजना ने फिर ज्वाइन किया हॉस्पि‍टल

कोरोना से लड़ने के लिए पंत विवि ने कम्युनिटी रेडियो को बनाया हथियार

जाने अमेरिका के चलते भारत के नेशनल पार्क और चिड़ि‍याघर में क्यों हुआ अलर्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।