निदेशक और प्रोफेसर पर पेट्रोल डालने वाले अल्मोड़ा छात्रसंघ अध्यक्ष को जेल nainital news
एसएसजे परिसर कैंपस में खुद के बाद निदेशक व एक अन्य प्रोफेसर पर पेट्रोल उड़ेल आग लगाने की चेतावनी देने वाले छात्र संघ अध्यक्ष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 17 Nov 2019 11:10 AM (IST)
अल्मोड़ा, जेएनएन : एसएसजे परिसर कैंपस में खुद के बाद निदेशक व एक अन्य प्रोफेसर पर पेट्रोल उड़ेल आग लगाने की चेतावनी देने वाले छात्र संघ अध्यक्ष के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उसे कैंपस से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। सायं चिकित्सीय परीक्षण के बाद उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनमोहन सिंह की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। अल्मोड़ा कैंपस के इतिहास में मांगें मनवाने के लिए गुरुजनों पर पेट्रोल डालने की यह पहली शर्मनाक घटना है।
आश्वासन के बावजूद उग्र हो गया छात्र नेता बीती शुक्रवार को प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के सत्यापन, विषय परिवर्तन व कक्षों में पंखे लगवाने जाने आदि मुद्दों पर एसएसजे परिसर में बवंडर हो गया था। मांगों को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती समर्थकों के साथ निदेशक प्रो. पथनी से मिलने गया था। परिसर निदेशक ने समझाया कि मांगें करीब करीब पूरी कर ली गई हैं। जमीनी स्तर पर उतारने में समय लग सकता है लेकिन अमल कर लिया जाएगा। मगर छात्र नेता व साथी छात्र इस बात से संतुष्ट न हुए। नारेबाजी के बीच परिसर बंद करा दिया गया था। मुख्य कार्यालय में तालाबंदी कर छात्र संघ अध्यक्ष समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गया।
खुद के बाद निदेशन और प्रोफेसर पर डाला पेट्रोल इधर परिसर निदेशक प्रो. पथनी छात्रों को समझाने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे। इसी दौरान छात्र संघ अध्यक्ष दीपक व समर्थक छात्रों की प्रो. पथनी से तकरार हो गई। बहसबाजी के बीच छात्र संघ अध्यक्ष ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेलने के बाद परिसर निदेशक व वहां मौजूद इतिहास की विभागाध्यक्ष प्रो. दया पंत पर भी पेट्रोल डाल दिया। फिर आग लगाने की चेतावनी दी। आरोप था कि छात्र संघ अध्यक्ष ने साथी छात्रों को भी उकसाया।
निदेशक ने दी थी तहरीरइससे आहत परिसर निदेशक प्रो. पथनी ने बीती शाम को ही छात्र संघ अध्यक्ष के खिलाफ बदसलूकी व पेट्रोल डाल आग लगाने के लिए उकसाने का आरोप लगा तहरीर दी। शनिवार को आरोपित छात्र नेता दीपक को पुलिस ने विरोध के बीच परिसर से गिरफ्तार किया। मुकदमा दर्ज किया गया। सीओ वीर सिंह ने भी कोतवाली पहुंच बयान लिए। शाम उसका चिकित्सीय परीक्षण करा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनमोहन सिंह की अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान आरोपित छात्र संघ अध्यक्ष की जमानत अर्जी खारिज कर सीजेएम ने जेल भेजने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें : कार से शराब बेच रहे दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देशी व अंग्रेजी शराब बरामद यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने पदोन्नति में आरक्षण का मामला फिर से सरकार के पाले में डाला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।