Move to Jagran APP

बागेश्‍वर में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाने का प्रयास, घाटी में दहशत का माहौल

उत्‍तराखंड के बागेश्‍वर जिले में ग्रामीण परिवार को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। जिले के गरुण तहसील के गोमती घाटी का है।

By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 29 Mar 2020 02:44 PM (IST)
Hero Image
बागेश्‍वर में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाने का प्रयास, घाटी में दहशत का माहौल
बागेश्वर, जेएनएन : उत्‍तराखंड के बागेश्‍वर जिले में ग्रामीण परिवार को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। जिले के गरुण तहसील के गोमती घाटी का है। बताया जा रहा है कि देर रात घर में सोए परिवार को किसी ने जलाकर मारने की कोशिश की है। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं । लेकिन घटना के बाद से पूरी घाटी में दहशत का माहौल है। राजस्व पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।

गरुण तहसील के पिंगलों के अंतर्गत मजकोट गांव निवासी पूर्व सैनिक व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य आनन्द पुरी का परिवार रहता है। परिवार के सभी सदस्‍य गुरुवार को खाना खाने के बाद सोन चले गए। इसी बीच देर में कोई व्यक्ति उनके घर के एक कमरे में घुस आया और उनके लड़के मदन पुरी के बॉक्स में डीजल डालकर, आग लगा दी। इसी दौरान उनके बहू की नींद खुल गई। उन्‍होंने दरवाजा खोला तो देखा कि कमरे से धुंआ उठ रहा था और सामान जलकर राख हो गया था । परिवार के अन्य कमरों में पांच लोग सोए हुए थे। उनकी बहु ने हो हल्ला करके सभी को जगाया।

इस घटना के बाद से पूरी घाटी में दहशत व्याप्त है । ग्रामीणों ने शीघ्र अपराधी को पकड़ने की मांग की है । पूर्व क्षेपंस की सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक संजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे । उन्होंने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली । पूर्व क्षेपंस की सूचना पर उन्होंने विभिन्न धाराओं में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । उन्होंने बताया कि राजस्व पुलिस तफ्तीश में जुट गई है । जल्‍द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 

जाे जवान छुट्टी पर हैं वो नजदीकी थाने में ज्‍वाइन कर सकते हैं ड्यूटी 

एंबुलेंस से जा रहे थे स्‍मैक की तस्‍करी करने, रुद्रपुर में चार गिरफ्तार 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।