Anjali Murder Case: अंजलि को जान देकर चुकानी पड़ी रांग नंबर से हुई जान-पहचान की कीमत
Anjali Murder Case अंजलि के शादी की बात करने पर यामिन पीछ़ा छुड़ाने का प्रयास करने लगा। इससे पता चलता है कि वह रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं था। मिलना जुलना तो चाहता था पर शादी नहीं करना चाहता था। यह बात अंजलि समझ नहीं पाई।
By Prashant MishraEdited By: Updated: Sun, 28 Aug 2022 08:49 AM (IST)
प्रकाश जोशी, लालकुआं। Anjali Murder Case मोटाहल्दू निवासी अंजली आर्या उर्फ प्रिया की आरोपित यामीन से राॅग नंबर मिलने के कारण पहली बार बात हुई। पिकअप चालक यामीन ने इसका फायदा उठाया और अंजली से लगातार बात करने लगा।
धीरे धीरे दोनो में मित्रता बढ़ गई तो मुलाकातें भी होने लगी, और जब अंजली शादी करने का दबाव बनाने लगी तो उसने निर्दयता से उसकी गला रेत कर हत्या कर दी।
इस तरह से शुरू हुई बातचीत
किच्छा के बरा निवासी यामिन पिकअप चलाता है, कुछ माह पूर्व राॅग नबंर लगने के बाद उसकी मोटाहल्दू निवासी अंजली से बात हुई। शातिर किस्म के युवक यामिन ने उससे लगातार बात करनी शुरू कर दी और उसे अपने विश्वास में ले लिया, जिसके बाद दोनो की मुलाकातें भी होने लगी।यामिन को ठीक नहीं लगी शादी की बात
कई बार दोनो की किच्छा में भी मुलाकात हुई। इधर अंजलि के शादी की बात करने पर यामिन पीछ़ा छुड़ाने का प्रयास करने लगा। पुलिस के अनुसार तीन अगस्त को अंजली का किच्छा पहुंचकर उससे शादी का दबाव बनाना यामिन को खल लगा और उसने उसकी निर्दयता से गला काट कर हत्या कर दी।
घर से ले गई जेवर का नहीं चला पता
परिजनों के अनुसार तीन अगस्त को घर से निकलते समय अंजली अपने साथ कुछ जेवर भी ले गई थी। पर उसका शव मिलने के बाद भी जेवर का कोई पता नहीं लगा। पुलिस ने घटना स्थल पर मिले उसके बैग की भी तलाशी ली परंतु उसमें भी कोई जेवर बरामद नही हुए, जबकि आरोपित भी जेवर मिलने की बात को नकार रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।