Covid-19 : नैनीताल में एक और कोरोना संक्रमित मिला, दहाई के अंक तक पहुंची मरीज संख्या
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sat, 25 Apr 2020 12:00 AM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी 40 वर्षीय एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमित मिला व्यक्ति 17 दिनों से क्वारंटाइन था। फिलहाल उसे कोविड-19 हॉस्पिटल सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है। नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दहाई के अंक तक पहुंच गई है। कुमाऊं मंडल में यह कोरोना संक्रमण का 15वां मामला है, जबकि प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 48 पहुंच गई है। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में अब तक 14 संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जा चुका है, इसमें 10 स्वस्थ होने के बाद घर लौट चुके हैं।
आधे मरीज ठीक होकर घर लौटे उत्तराखंड कोरोना संक्रमितों के इलाज और संक्रमण को फैलने से राेकने में देश के सामने नजीर बनकर पेश हुआ है। प्रदेश में अब तक सिर्फ 48 मरीज मिले हैं, जिनमें से आधे ठीक हो चुके हैं। अच्छी बात है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से रिकवर भी हो रहे हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मिले पचास फीसद से अधिक मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुमाऊं के कोविड-19 सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कुल 13 कोरोना संक्रमित मरीजों में दस डिस्चार्ज हो चुके हैं। उन्हें एहतियात के तौर पर 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि तीनों अन्य मरीज भी स्वास्थ हैं, रिपोर्ट आने के बा जल्द उनको भी डिस्चार्ज किया जाएगा। क्वारंटाइन अवधि जहां 14 दिन रखी गई है वहीं ज्यादातर संक्रमित 15 दिन में ठीक हो जा रहे हैं।
नैनीताल छोडकर कुमाऊं के बाकी जिले कोरोना मुक्त कोरोना वायरस की चपेट में आए राज्य के 50 फीसद मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। प्रदेश में गुरुवार शाम तक 47 कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे। जिसमें से 23 मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैँ। कुमाऊं में नैनीताल को छोड़कर बाकी जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। कुमाऊं में बीते सात दिनों से कोई नया कोरोना मरीज नहीं सामने आया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें : Uttarakhand Lockdown : कांग्रेस ने दूसरे राज्याें में फंसे लोगों की मदद के लिए देवभूमि मोबाइल ऐप लॉन्च किया