coronavirs : जमात से लौटे एक और युवक में कोरोना पॉजिटिव, रामनगर में चल रहा था इलाज
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। जमात में शामिल होकर नैनीताल जिले में लौटा एक और युवक कोरोना पॉजिटिव निकला।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Sun, 05 Apr 2020 02:42 PM (IST)
रामनगर, जेएनएन : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है। जमात में शामिल होकर लौटे नैनीताल जिले में लौटे एक और व्यक्ति का कोरोना वायरस पॉिजिटव आया है। संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में उसे क्वारंटाइन कर इलाज किया जा रहा था। कालाढूंगी निवासी व्यक्ति पिछले दिनों दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से लौटा था। हालांकि वह इस बात से लगातार इन्कार कर रहा है। उसका कहना है कि वह मुरादाबाद जाकर ही लौट आया था। बहरहाल उसे सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए शिफ्ट कर दिया गया है। उसके परिजन फिलहाल घर पर ही आइसोलेट हैं। जल्द ही उन्हें अस्पताल मेें क्वरंटाइन किया जाएगा।
निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लौटे जमातियों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार को जहां पांच लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया वहीं रविवार को एक और जमात से लौटे व्यक्ति का सैंपल पॉजिटिव आ गया है। 31 मार्च को कालाढूंगी निवासी को रामनगर अस्पताल में क्वारंटाइन किया गया था। जिसकी जांच के लिए तीन अप्रैल को सेम्पल भेजे गए थे। आज उसकी रिपोर्ट पाजिटिव निकली है। चिकित्सकों की माने तो जिस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है वह दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में शामिल होकर लौटा है लेिकन वह चिकित्सकों को सही बात नहीं बता रहा है। उसका कहना है कि वह केवल मुरादाबाद तक जाकर लौट आया है। उधर संयुक्त चिकित्सालय के डॉक्टर प्रशांत कौशिक ने बताया कि युवक के परिजन वर्तमान में घर मेें ही आइसोलेट है। उन्हे भी अब अस्पताल में क्वारंटाइन किया जाएगा।
जमातियों ने उत्तराखंड में भी बढ़ा दी मुसीबत
लॉकडाउन के बीच जमातियों ने प्रदेश में मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। सूबे में 15 मार्च से एक अप्रैल के बीच यानी 18 दिन में जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सात थी, वहीं पिछले 48 घंटे में मरीजों की संख्या में अचानक 70 फीसद वृद्धि हो गई है। दो से चार अप्रैल के बीच कोरोना के 16 नए केस सामने आ गए हैं। यह सभी मरीज जमाती हैं।
यह भी पढें
कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित हुआ कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल
हैड़ाखान से दिल्ली जा रहे विदेशी सैलानियों की बस पकड़ी, दस यात्री थे सवार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।