हल्द्वानी की बिटिया अपर्णा जोशी को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने दी डेढ़ करोड़ से अधिक की स्कॉलरशिप
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 04 Aug 2022 11:27 AM (IST)
जागरण सवाददाता, हल्द्वानी : खबर अच्छी है। हल्द्वानी की रहने वाली अपर्णा जोशी को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने 1.64 करोड़ की छात्रवृत्ति के लिए चयनित किया है। सिविल इंजीनियरिंग परिवहन के क्षेत्र में शोध करने के लिए अमेरिका की आयोवा यूनिवर्सिटी अगले पांच साल में अर्पणा को यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
विदेश के इन विवि से भी मिला प्रस्ताव
अपर्णा बचपन से ही मेधावी रही हैं। उन्हें अमेरिका की टेक्सास, एरिजोना व ब्रिटेन की न्यू कैसल यूनिवर्सिटी से भी छात्रवृत्ति के साथ उच्च शोध के लिए प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। लेकिन उन्होंने आयोवा यूनिवर्सिटी को ही शोध के प्रस्ताव को स्वीकार किया।
ग्रेजुएट इंजीनियर हैं अपर्णा
वर्तमान में अपर्णा डब्ल्यूएसपी इंडिया ग्लोबल इंजीनियरिंग कंसलटेंसी में बतौर ग्रेजुएट इंजीनियर काम कर रही हैं। कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राजमार्गों के निर्माण योजना के बारे में तकनीकी सलाह देने का काम करती है।हल्द्वानी में हुई है स्कूली शिक्षा
अपर्णा की स्कूली शिक्षा निर्मला कान्वेंट हल्द्वानी से हुई। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से सिविल इंजीनियरिंग परिवहन में बीटेक किया। बाद में बिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी हैदराबाद से एमटेक की डिग्री प्राप्त की।मां रही हैं प्रधानाचार्य और पिता बैंकर
अपर्णा की मां संतोष जोशी प्रधानाचार्य पद से रिटायर्ड हैं। पिता बैंक प्रबंधक पद से रिटायर्ड हैं। चाचा बीबी जोशी ने बताया कि अर्पणा बचपन से ही प्रतिभावान रही हैं। उसकी उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।