हज के लिए घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन, कुमाऊं के अब तक 2100 लोग कर चुके हैं आवेदन
अब हज जाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया होने लगी है। अब तक कुमाऊं भर से 2100 लोग आवेदन कर चुके हैं।
By Skand ShuklaEdited By: Updated: Thu, 05 Dec 2019 11:36 AM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : अब हज जाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया होने लगी है। अब तक कुमाऊं भर से 2100 लोग आवेदन कर चुके हैं। लोगों को ई-वीसा, हज मोबाइल एप, ई-मसीहा, ई-लगेज प्री टैगिंग जैसी डिजिटल सुविधाएं भी मिलने लगी हैं। पहली बार इस तरह की सुविधा से लोग खुश हैं।
हज कमेटी के सदस्य व इशातुल हक मदरसे के निदेशक ओवेस ईशा-उल-हक ने बताया कि हज प्रक्रिया ऑनलाइन होने से लोगों को एक ही जगह पर हज से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त होंगी। जहां लोग अभी तक हज जाने के लिए कई दस्तावेजों में उलझ कर रह जाते थे। साथ ही पेमेंट के लिए बैंक के चक्कर काटते थे, वहीं अब डिजिटल प्रक्रिया का सहारा लेने से आराम हो गया है। 30 नवंबर तक हज कमेटी को कुल 2100 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। अब आवेदन की अंतिम तारीख 5 दिसंबर हो गई है।डिजिटल प्री टैगिंग से मिलेंगी जानकारी
डिजिटल प्री टैगिंग की व्यवस्था से हज यात्रियों को भारत में ही सभी प्रकार की जानकारियां आसानी से मिल सकेंगी। इसमें मक्का मदीना में कमरे में ठहरने व एयरपोर्ट पर उतरने के बाद किस नंबर की बस लेनी होगी, इसकी जानकारी एप के जरिये मिल जाएगी।
सिम कार्ड हज मोबाइल एप से रहेंगे लिंक
यात्रियों के सिम कार्ड को हज मोबाइल एप से लिंक किया जाएगा, जिससे उन्हें हज से जुड़ी नवीनतम जानकारियां मिलती रहेंगी। इस साल 100 टेलीफोन लाइन का सूचना केंद्र मुंबई के हज हाउस में शुरू किया गया है।यात्रियों को मिलेगी मेडिकल सेवा हज जाने वाले यात्रियों को हेल्थ कार्ड दिए जाने की व्यवस्था की गई है। वहीं सऊदी अरब में उन्हें ई मसीहा स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी। इसमें प्रत्येक हज यात्री की सेहत से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होगी।
अब रजिस्ट्रेशन से बुजुर्ग कर सकेंगे यात्रा इशातुल हक मदरसे के आकिब ने बताया के हज की डिजिटल प्रक्रिया होने से लोगों को राहत मिली है। इसके साथ ही हज कमेटी ने इस बार से वरिष्ठ नागकिों के लिए हज यात्रा को आसान कर दिया है। 70 वर्ष के अधिक नागरिकों के लिए हज कमेटी ने हज यात्रा अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए बस उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने के साथ में स्वास्थ्य परीक्षण से गुजरना होता है।
यह भी पढ़ें : दून विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति को अवैध बताकर हाईकोर्ट ने किया निरस्त यह भी पढ़ें : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के 22659 विद्यार्थियों को राज्यपाल ने प्रदान की उपाधि
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।