Move to Jagran APP

समान शिक्षा के अधिकार के लिए लागू की एनसीईआरटी की किताबें

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि हर तबके के लोगों को समान शिक्षा देने के लिए एनसीईआरटी पुस्तकों को लागू करने का फैसला लिया गया।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 14 May 2018 05:08 PM (IST)
Hero Image
समान शिक्षा के अधिकार के लिए लागू की एनसीईआरटी की किताबें

हल्द्वानी [जेएनएन]: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि गरीब बच्चों को समान शिक्षा का अधिकार और सुलभ एवं सस्ती शिक्षा देने के लिए ही सरकारी व निजी स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू किया है।  

प्रदेश के सरकारी और सीबीएसई से संबंद्ध स्कूलों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू कराने के लिए शिक्षा मंत्री अरविदं पांडे का रविवार को हल्द्वानी में विभिन्न सगठनों ने नागरिक अभिनंदन किया। छात्र अभिभावक शिक्षक वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित समारोह का शिक्षा मंत्री पांडे, विधायक एवं पूर्व मंत्री बशीधर भगत, विधायक नवीन दुम्का, पूर्व सांसद बलराज पासी ने दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया।

इस दौरान शिक्षा मंत्री पांडेय ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की सोच के साथ पिछले दिनों खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के ढाई लाख ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया। यह सब बिना सरकारी खजाने के केवल जन सहयोग से किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को स्कूटी व साईकिल देकर सम्मानित किया गया।

वहीं पांडेय ने बताया कि जल्द ही प्रदेश सरकार देहरादून और हल्द्वानी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेल कराने का प्रयास कर रही है। सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता युक्त शुद्ध मध्याह्न भोजन मिले इसके लिए मॉड्यूलर किचन खोलने जा रहे हैं। इससे स्कूल स्टाफ को भोजन बनाने व उसकी व्यवस्था से मुक्ति मिलेगी। 

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, निवर्तमान मेयर जोगेन्दर रौतेला, पूर्व पालिकाध्यक्ष रेनू अधिकारी, लोक गायक प्रहलाद मेहरा, अध्यक्ष व्यापार मंडल योगेश शर्मा, दिनेश खुल्वे, प्रकाश रावत, महेन्द्र कश्यप, विजय मनराल, हरमिन्दर सिंह, हरीश आर्य, बीना जोशी, संजय दुम्का, राहुल झिगरन, सुरेश तिवारी, चन्द्रप्रकाश तिवारी, विपिन पाण्डे, दीपाली कन्याल, अशोक, हरीश पाण्डे, मनोज साह, दिनेश आर्य, पुनीत लाल, मदन शिल्पकार आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: दून की महिला आरक्षी अंजना ने किया वुशू एनआइएस में टॉप

यह भी पढ़ें: साढ़े तीन फुट कद की यह महिला आइएएस मिसाल बनकर उभरी

यह भी पढ़ें: चाय बेचकर यह युवक बना पीसीएस अधिकारी, जानिए संघर्ष की कहानी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।