परिवर्तन रैली को शिक्षा मंत्री ने साधा निशाना, बोले-बंद दुकान दोबारा खोल रही कांग्रेस
विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कांग्रेस की परिवर्तन रैली को चुनावी एजेंडा करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी बंद होती दुकान को दोबारा खोलने का प्रयास कर रही है।
By Edited By: Updated: Wed, 30 Jan 2019 10:34 AM (IST)
हल्द्वानी, जेएनएन : विद्यालयी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कांग्रेस की परिवर्तन रैली को चुनावी एजेंडा करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी बंद होती दुकान को दोबारा खोलने का प्रयास कर रही है। हालांकि बाद में यह भी जोड़ा कि प्रत्येक राजनीतिक दल को अपने-अपने एजेंडे के अनुरूप काम करने की स्वतंत्रता है।
हल्द्वानी में मंगलवार को राज्य स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद मंत्री मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक के बाद एक कई आयोजन किए हैं। यह पूछने पर कि प्रदेश में कई जगह खेल मैदान का अभाव है, कोच नहीं हैं, राज्य स्पर्धा खेलने आए कई खिलाड़ी हेमर थ्रो नहीं कर पा रहे। सकपकाते हुए मंत्री बोले, सुविधाएं बढ़ाने के लिए भी सरकार प्रयासरत है। खेल विभाग व युवा कल्याण विभाग की मदद से बच्चों को प्रशिक्षित किया जाता है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर बोले कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी, हाईकोर्ट से स्टे लग गया। जल्द ही कोई रास्ता निकलेगा।
हल्द्वानी में मंगलवार को राज्य स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के बाद मंत्री मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक के बाद एक कई आयोजन किए हैं। यह पूछने पर कि प्रदेश में कई जगह खेल मैदान का अभाव है, कोच नहीं हैं, राज्य स्पर्धा खेलने आए कई खिलाड़ी हेमर थ्रो नहीं कर पा रहे। सकपकाते हुए मंत्री बोले, सुविधाएं बढ़ाने के लिए भी सरकार प्रयासरत है। खेल विभाग व युवा कल्याण विभाग की मदद से बच्चों को प्रशिक्षित किया जाता है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी पर बोले कि अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की थी, हाईकोर्ट से स्टे लग गया। जल्द ही कोई रास्ता निकलेगा।
भय दिखाना सरकार का मकसद नहीं
सोमवार को कमिश्नर के आदेश पर डीएम व सीडीओ द्वारा हल्द्वानी में विभिन्न विभागों का निरीक्षण करने के दौरान कई अधिकारी नदारद मिले थे। अधिकारियों में सरकार का भय नहीं रह गया है। इस सवाल के जवाब में अरविंद पांडे ने कहा कि सरकार का मकसद भय का माहौल बनाना नहीं, बल्कि व्यवस्था सुधारना है। ढाई घंटे देरी से पहुंचे मंत्री मंत्री को दोपहर 12 बजे पहुंचकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करना था, लेकिन वह ढाई बजे पहुंचे। तब तक अधिकांश स्पर्धाएं संपन्न हो चुकी थी। यह पूछने पर कि बच्चे किस तरह अनुशासन का पालन करेंगे। जवाब में मंत्री बोले वह बच्चों के ही (पीएम मोदी के मन की बात) दूसरे कार्यक्रम में थे। यह भी पढ़ें : यशपाल आर्य ने फिर चुनाव लड़ने की मंसा जाहिर की, हरदा को बताया बड़ा भाई
यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष बोलीं, परिर्वतन के लिए कांग्रेस की खटीमा तक निकलेगी रैली
सोमवार को कमिश्नर के आदेश पर डीएम व सीडीओ द्वारा हल्द्वानी में विभिन्न विभागों का निरीक्षण करने के दौरान कई अधिकारी नदारद मिले थे। अधिकारियों में सरकार का भय नहीं रह गया है। इस सवाल के जवाब में अरविंद पांडे ने कहा कि सरकार का मकसद भय का माहौल बनाना नहीं, बल्कि व्यवस्था सुधारना है। ढाई घंटे देरी से पहुंचे मंत्री मंत्री को दोपहर 12 बजे पहुंचकर प्रतियोगिता का शुभारंभ करना था, लेकिन वह ढाई बजे पहुंचे। तब तक अधिकांश स्पर्धाएं संपन्न हो चुकी थी। यह पूछने पर कि बच्चे किस तरह अनुशासन का पालन करेंगे। जवाब में मंत्री बोले वह बच्चों के ही (पीएम मोदी के मन की बात) दूसरे कार्यक्रम में थे। यह भी पढ़ें : यशपाल आर्य ने फिर चुनाव लड़ने की मंसा जाहिर की, हरदा को बताया बड़ा भाई
यह भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष बोलीं, परिर्वतन के लिए कांग्रेस की खटीमा तक निकलेगी रैली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।